ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
उत्तरप्रदेश

जयमाल पर दुल्हन को किया किस, मचा बवाल, चले लाठी-डंडे और टूट गई शादी

ईसाई धर्म में शादी में एक रस्म होती है, जब दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को किस करते हैं. लेकिन हिंदू धर्म में ऐसा कोई रिवाज नहीं है. फिर भी आज के समय में कई शादियों में अक्सर कपल एक दूसरे को किस कर देते हैं. लेकिन यूपी में एक दूल्हे को ऐसा करना महंगा पड़ गया. यहां जब दूल्हे ने स्टेज पर सबके सामने दुल्हन को किस किया तो दुल्हन पक्ष के लोग नाराज हो गए.

दूल्हे पक्ष के साथ खूब बहस हुई. मामला मारपीट तक पहुंच गया. यहां तक कि शादी भी टूट गई. हंगाना होते ही दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे बरसे. 6 लोग इस मारपीट में घायल हुए. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. बारात तो बिना दुल्हन के लौटी ही. लेकिन मारपीट करने वाले 7 लोगों को पुलिस अपने साथ ले गई. उनके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

मामला हापुड़ के अशोकनगर मोहल्ले का है. मोहल्ला अशोक नगर के व्यक्ति ने बताया कि सोमवार रात को उनकी दो बेटियों की शादी थी. बड़ी बेटी की बारात मोहल्ला सुभाषनगर और छोटी पुत्री की बारात मोहल्ला शिवनगर से आई थी. बड़ी बेटी की शादी तो धूमधाम से संपन्न हो गई. इसके बाद छोटी बेटी की शादी का आयोजन चल रहा था. जयमाल के दौरान दुल्हन बनी छोटी पुत्री को दूल्हे ने किस कर दिया. इस पर दुल्हन पक्ष के लोग आग-बबूला हो गए.

6 लोग हुए हमले में घायल

इसे लेकर दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडों और सरिये से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. दूल्हे को भी मारा-पीटा गया. हमले में पप्पू, पंकज, नरेश, रवि, पवन व अंकित घायल हो गए. मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और बल प्रयोग कर हालात पर काबू पाया. मौके से पुलिस ने दोनों पक्षों के 7 लोगों को हिरासत में लेकर थाने भिजवाया. हमले में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस ने बताया कि मामले में अभिषेक, नरेश, शिवम, पप्पू, रवि और सलेखचंद समेत एक अन्य के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है. किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी गई हैय तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

समझौते की कोशिश की गई

किस को लेकर विवाद के बाद दुल्हन के बिना ही बारात बेरंग होकर लौट गई. बाद में दोनों पक्षों के लोग इस बात को लेकर मायूस हो गए. मंगलवार सुबह दूल्हे पक्ष के लोग दुल्हन के घर पहुंचे. जहां उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए दुल्हन को उनके साथ भेजने की मिन्नत की। सुबह से शाम तक दोनों पक्षों के बीच समझौते को लेकर बहस होती रही लेकिन, कोई नतीजा नहीं निकल सका. दूल्हे द्वारा दुल्हन को किस करने के बाद हुए विवाद को लेकर लड़की पक्ष के लोगों ही नहीं बल्कि मोहल्लेवासियों में भी मायूसी छा गई. यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Related Articles

Back to top button