ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
उत्तरप्रदेश

अमेठी में गुंडागर्दी! मामूली सी बात पर बवाल, पूर्व सैनिक को बीच सड़क पीटा

उत्तर प्रदेश के अमेठी में दबंगों की दबंगई का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दबंगों ने पूर्व सैनिक को जूतों से बुरी तरह पीट दिया. जब पीड़ित ने मामले की शिकायत करने चाही तो दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी डे डाली. वहीं ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

मामला अमेठी के मुंशीगंज थाने के बगल में बने पेट्रोल पंप का है. यहां पर देर शाम से घात लगाए दबंगों ने एक पूर्व सैनिक को जमकर जूतों से पिटा जिससे सैनिक को काफी गंभीर चोटें आईं हैं. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद सैनिक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने दबंगों पर मारपीट सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला?

जानकारों के मुताबिक, दबंग और पूर्व सैनिक गांव के एक निमंत्रण में गए थे. वहां किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, इसके बाद विवाद बढ़ गया. फिर दबंग मुंशीगंज पेट्रोल पंप पहुंचे और वहां पूर्व सैनिक का इंतजार करने लगे. जैसे ही वह वहां आया, दबंगों ने उसे बुरी तरह से पीट दिया. इसी बीच उसे जान से मारने की धमकी भी दी. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

आरोपी ने क्या कहा?

पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी पंकज मिश्रा ने बताया की वह लोग पेट्रोल पंप पर पहले से मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने वहां आकर उन्हें गाली दी और कहा की हम अभी जेल से छूंटकर आए हैं. तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. उनकी तरफ से लगातार मामले को बढ़ावा दिया जा रहा था. हमने उन्हें समझाया लेकिन वह मानें नहीं. बात-बात में मारपीट हो गई. हमारा ऐसा कोई मकसद नहीं था.

Related Articles

Back to top button