मध्यप्रदेश
अभिनेत्री जया प्रदा ने किए भगवान महाकाल के दर्शन, बोलीं- यहां आने के बाद सब शुभ होता है

उज्जैन। अभिनेत्री और भाजपा नेता जया प्रदा ने शहर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। दर्शन के बाद जया प्रदा ने मीडिया से बातचीत की ।
जया प्रदा ने कहा, “आज गुरु पूूर्णिमा के अवसर पर मैं यहां दर्शन आई हूं, मैं जब भी इंदौर आती हूं तो यहां शीश झुकाने ज़रूर आती हूं। मेरी आस्था है और भगवान शिव हमेशा साथ रहेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि वे यहां अक्सर आती रहती हैं।
जया प्रदा अल सुबह महाकाल मंदिर पहुंची और भगवान महाकाल के दर्शन किए। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता और अभिनेत्री जया प्रदा पहले भी कई बार उज्जैन आकर भगवान महाकाल के दर्शन कर चुकी हैं।
आज जया प्रदा ने मंदिर में नंदीगृह की चौखट से भगवान महाकाल के दर्शन किए। नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने कुछ देर तक ध्यान भी लगाया। उन्होंने नंदी के कान में अपनी मनोकामना भी कही।