ब्रेकिंग
कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट...
मध्यप्रदेश

उज्जैन में सवारी में बैंड-डमरू दल शामिल हों, कांवड़ियों के विश्राम के लिए शेड बनवाएं… CM मोहन ने दिए निर्देश

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को श्रावण माह में त्योहारों से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्रावण माह में श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक कार्यक्रम स्थलों में किसी प्रकार की कमी न रहे। अपने जिले में निकलने वाली सवारी में सभी मंत्री पहुंचे।

उज्जैन में आने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए सवारियों की बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं। इसमें बैंड और डमरू दल शामिल हों। विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करें। कांवड़ियों के विश्राम करने के लिए जगह-जगह पर शेड बनवाए जाएं। मंदसौर में सवारी निकलने के समय व्यवस्थाएं बेहतर बनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के समय जनसुविधाओं का ध्यान रखा जाए। ओंकारेश्वर में मां नर्मदा का जल प्रवाह तेज रहता है। खंडवा-खरगोन जिले के अधिकारी सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्थाएं करें।

उज्जैन कलेक्टर ने बताई पहले सोमवार की व्यवस्था

इस बैठक में उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने श्रावण माह के प्रथम सोमवार की सवारी के संबंध में बताया कि श्रद्धालुओं को दर्शन भी ठीक से हुए। उन्होंने बताया कि इस दौरान भीड़ को बेहतर तरीके से संभाला गया। इसके अलावा उन्होंने सवारी के रास्ते और मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में भी मुख्यमंत्री को बताया।

ओंकारेश्वर में दो सितंबर को लगेगा भक्तों का रेला

मंदसौर में पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में हर सोमवार को 10 से 15 हजार श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। भक्तों के लिए मंदिर सुबह पांच बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुला रहता है। श्रद्धालुओं के स्नान करने के लिए शिवना नदी पर स्नान घाट भी बना है। अगली सवारी 12 और 19 अगस्त को निकलेगी। ओंकारेश्वर में दो सिंतबर को सोमवती अमावस्या पर अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button