ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
महाराष्ट्र

फ्लाइट में यात्रियों से झगड़ा, CISF कर्मी को मारा थप्पड़, महाराष्ट्र में एयरपोर्ट पर महिला का हाईप्रोफाइल ड्रामा

महाराष्ट्र में पुणे एयरपोर्ट पर एक महिला का हाई प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला है. अपने पति के साथ पुणे से दिल्ली के लिए फ्लाइट में बैठी यह महिला पहले तो यात्रियों से झगड़ा करने लगी. क्रू मेंबर ने उसे रोका तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया. ऐसे में इस महिला को फ्लाइट से उतार दिया गया. वहीं जब इस महिला को सीआईएसएफ की महिला जवान बाहर लेकर जाने लगी तो इस महिला ने उसे भी थप्पड़ मार दिया. हालांकि बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक महिला हाउस वाइफ है. जबकि उसके पति साफ्टवेयर इंजीनियर हैं और पुणे में नौकरी करते हैं. बीते शनिवार को दिल्ली में रहने वाले इनके किसी रिश्तेदार की मौत हो गई थी. इसकी वजह से ये दोनों फ्लाइट से दिल्ली जा रहे थे. मामला लोहगांव हवाई अड्डे पर एक निजी एयरलाइंस में सुबह करीब 7:45 बजे का है. एयरपोर्ट से महिला को पुलिस ने अरेस्ट करने के बाद उसके बयान दर्ज किए हैं. साथ ही मामले की जांच में सहयोग करने के लिए नोटिस देते हुए रिहा कर दिया है.

इमरजेंसी में दिल्ली जा रही थी महिला

पुलिस इंस्पेक्टर अजय संकेश्वरी ने घटना की पुष्टि की. कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना में महिला के पति की भूमिका भी खंगाली जा रही है. उन्होंने बताया कि यह महिला अपने पति के साथ पुणे में रहती है और शनिवार को दिल्ली में उसके रिश्तेदार की मौत की वजह से इमरजेंसी में फ्लाइट से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान महिला का पहले किसी यात्री से बहस हो गई. वहीं जब एयरलाइंस की क्रू मेंबर ने हस्तक्षेप किया तो वह उनके साथ भी हाथापायीं पर उतर आई.

सीआईएसएफ कर्मी को मारा थप्पड़

मजबूरी में इस महिला और उसके साथ चल रहे उसके पति को फ्लाइट से उतार कर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया. सीआईएसएफ के कर्मचारी इस महिला को लेकर अभी चले ही थे कि यह महिला सीआईएसफ के ऊपर भी विफर पड़ी. देखते ही देखते सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी को थप्पड़ मार दिए. इसके बाद सीआईएसएफ ने तत्काल पुलिस बुलाकर महिला के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.

Related Articles

Back to top button