ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
देश

सरकार की अनदेखी से तीन महीने से परेशान परिवार, अब जल समाधि लेने को मजबूर

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक परिवार का कहना है कि वह जल समाधि लेंगे। दरअसल, उनके घर के पास पानी की धारा में रुकावट आने के कारण उनके घर में पानी भर गया है। इसलिए उन्होंने कहा कि वह ‘जल समाधि’ लेंगे। परिवार के सदस्यों में से एक का कहना है कि हमारे घर में पिछले 3 महीनों से बाढ़ आ गई है, हमारे पास अब और कोई विकल्प नहीं है, लेकिन हम जल समाधि ले सकते हैं।

जशपुर में कलेक्टर कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर पुष्पा यादव अपने परिवार के साथ हंसी खुशी अपना जीवन गुजार रही थी। पुष्पा ने कहा कि उनके घर के पास में एक नाला था। एक आदमी ने नाले की जमीन को अपना बताकर नाले को मिट्टी से बंद कर दिया। इसके बाद से ही नाले का पानी धीरे-धीरे उनके घर में घुस गया। पिछले तीन महीनों से लगातार पानी उनके घर में घुस रहा है और अब घुटनों तक आ गया है।

घर में पानी घुसने के बाद से 7 सदस्यों का ये परिवार एक ही कमरे में रहने को मजबूर हो गया है। घर में पानी भरने की वजह से सांप और बिच्छु भी घर में घूस जाते हैं। लगातार पानी भरे रहने से मकान अब गिरने की कगार पर पहुंच गया है। जिससे इन सभी की जान को खतरा बना हुआ है। पीड़ित परिवार ने सीएमओ, नगर पालिका सहित कई जिले के आला अधिकारियों से मिलकर इसके बारे में जानकारी दी और समस्या का समाधान करने की मांग की। लेकिन, इतने महीने बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस वजह से ये परिवार जल समाधि लेने की बात कह रहा है।

परिवार की सदस्य पुष्पा यादव ने कहा कि इस घर के अलावा उनके पास नो तो कोई जमीन है और ना ही घर। यदि प्रशासन उन्हें मदद नहीं देता है तो पूरी परिवार जल समाधि ले लेगा। वहीं जिले कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने जल्द ही नाला बनवाकर पानी निकासी के इंतजाम कर समस्या के समाधान की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button