ब्रेकिंग
धुरंधर vs द राजा साब: सुपरस्टार प्रभास पर भारी पड़ा दमदार कंटेंट, बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का एकतरफा र... नॉच का हुआ अंत! Dynamic Island के साथ आ रहा है सबसे सस्ता iPhone 17e, जानें कब होगा लॉन्च कहीं खिचड़ी-पतंग, कहीं दूध का उफान: जानें उत्तर से दक्षिण तक कैसे अलग है संक्रांति और पोंगल लोहड़ी पर बची रेवड़ियों से बनाएं फ्यूजन मिठाई, बच्चे भी शौक से खाएंगे सफेद समंदर बना मॉस्को: 1.30 लाख कर्मचारी सड़कों पर, फिर भी थम गया पब्लिक ट्रांसपोर्ट दिल्ली में 3 साल का रिकॉर्ड टूटा, गुरुग्राम 0.5°C पर जमा; जानें कब मिलेगी गलन से राहत संभल कोर्ट का बड़ा फैसला: 52 जुम्मे और 1 होली वाले बयान से चर्चा में आए अफसर की बढ़ीं मुश्किलें सफेद कफ़न में लिपटा तेहरान: 2500 मौतें, 18000 गिरफ्तारियां और थमती नहीं विरोध की आग 2026 की महा-भविष्यवाणी: क्या चांदी ₹3.20 लाख के टारगेट को भी तोड़ देगी? सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ...
मध्यप्रदेश

सभी कालेज बीबीए, बीसीए में 23 अक्टूबर तक करें आफलाइन प्रवेश

ग्वालियर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कालेजों में बीबीए और बीसीए के कोर्स में प्रवेश के लिए एक और अंतिम अवसर दिया है। सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया के लिए आफलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक माह का समय दिया है जिसके चलते उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के महाविद्यालयों को 23 अक्टूबर तक आफलाइन माध्यम से प्रवेश देने के लिए मौका दिया है।

हालांकि जिन कालेजों में सीटें रिक्त हैं उनको इसके साथ ही कुछ शर्तों का भी पालन करना होगा। बता दें कि ग्वालियर चंबल संभाग के कई कालेजों में अभी दोनों कोर्स में लगभग 20 से 22 प्रतिशत सीटें रिक्त हैं जिन पर प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा सकती है।

महाराष्ट्र की शैक्षणिक संस्था ने दायर किया था मुकदमा

मुंबई की शैक्षणिक संस्था पार्श्वनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में आल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन के खिलाफ एक मुकदमा दायर करते हुए एसएलपी लगाई थी। जिस पर 23 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया और एक माह के लिए शैक्षणिक संस्थानो में प्रवेश के लिए अतिरिक्त समय दे दिया। बीते दिनों इंजीनियरिंग के कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया को एक बार फिर संचालित किया गया था, उसी क्रम में उच्च शिक्षा विभाग ने अब इन दोनों कोर्स में प्रवेश देने का निर्णय दिया है।

दैनिक आधार पर डेटा भेजना होगा

उक्त आदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि प्रवेश प्रक्रिया 23 अक्टूबर तक चलेगी और जिन कालेजों में प्रवेश दिए जा रहे हैं वह अपने कालेज का डेटा दैनिक रूप से ही भेजेंगे। कालेज के प्राचार्य को भी प्रतिदिन प्रवेश पोर्टल पर डेटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि प्रवेश पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि के लिए कोई अन्य मौका नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button