ब्रेकिंग
BJP स्टीकर लगी कार का 'खूनी' तांडव": मुरादाबाद में बेकाबू वाहन ने घर की दीवार ढहाई, कई गाड़ियों को क... "मौत और जिंदगी के बीच 60 मिनट": 10वीं मंजिल से गिरा युवक 8वें फ्लोर पर अटका, एक घंटे तक हवा में लटकी... क्रिएटिविटी दिखाओ, इनाम पाओ": मध्यप्रदेश में लोगो डिजाइन करने पर 5 लाख का कैश प्राइज, जानें रजिस्ट्र... "न्यू ईयर पर 'व्हाइट' गिफ्ट": हिमाचल में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बर्फबारी के आसार, सैलानियों की लगी ... नए साल पर सेहत की सौगात": पंजाब में अब मुफ्त होगा इलाज, मान सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा नोएडा एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का मौका,यमुना प्राधिकरण जल्द ला रहा 4 हजार रेजिडेंशियल प्लॉट की ... "गर्दन में चाकू, चेहरे पर खौफ": उज्जैन में बदमाशों को नसीहत देना पड़ा भारी, गर्दन में फंसे चाकू के सा... साजिश नहीं, कुछ और था मकसद": दीपू के हत्यारों ने कबूला गुनाह, बांग्लादेश पुलिस के हाथ लगी सबसे बड़ी ... पहाड़ों पर बर्फ, दिल्ली में कंपकंपी": कश्मीर से हिमाचल तक सफेद चादर, बर्फीली हवाओं से दिल्ली-NCR का ... RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा?
उत्तरप्रदेश

दिन में धरना प्रदर्शन, फिर रातभर चलता है डांस… किसानों के ‘कब्जे’ में मेरठ का थाना-

गन्ना समिति के डेलीगेशन में धांधली को लेकर किसानों ने मेरठ का परतापुर थाना घेरा हुआ है. इस दौरान किसान अपने मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं. सोमवार शाम को किसानों ने भोजन भी किया और जमकर थाने में ठुमके भी लगाए. किसानों की मांग है कि गन्ना समिति के डेलीगेट के चुनाव को निरस्त कर पुनः करवाया जाए.

इस समय गन्ना समिति के डेलीगेट के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. चुनाव के लिए पर्चे भी भरे जा चुके हैं. इसी बीच 102 पर्चे सरकार के दवाब में नियम विरुद्ध खारिज करने का आरोप लगाते हुए किसानों का धरना चल रहा है. किसान मेरठ के परतापुर थाने में धरना देकर पिछले करीब चार दिनों से बैठे हुए हैं. थाने में ही किसान सोना, जागना, उठाना, बैठना, खाना-पीना और नाच-गाना कर रहे हैं.

सोमवार को किसानों ने रात के समय थाने में जमकर नाच-गाना किया. नाच गाना चलता रहा और किसान मस्त होकर अपना मनोरंज करके समय काटते नजर आए. कोई ठुमके लगा रहा था तो कोई जमीन पर लेट-लेटकर नाचता नजर आया. इसी से किसानों का मनोरंजन चल रहा है. इस पूरे नाच-गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान नाच-गाना कर रहे हैं और पुलिस मात्र मुकदर्शक बनी बैठी है.

थाने में खड़े हैं किसानों के ट्रैक्टर

मेरठ के परतापुर थाने में किसानों के धरने में अलग-अलग रंग देखने के लिए मिल रहे हैं. किसान शाम होते ही पूरे थाने में गद्दे डालकर बैठ जाते हैं. खाना पकाना शुरू हो जाता है और रागिनी बजने लगती है. किसान वहीं भोजन कर रहे हैं और वहीं नाच-गा रहे हैं. ऐसे पुलिस भी हाथ पर हाथ रख कर बैठी रहती है. किसानों का कहना है चाहे कुछ भी हो जाए, जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे. किसान नेता विजयपाल सिंह ने आमरण अनशन रखा हुआ है, जिसके अब चार दिन पूरे हो गए हैं.

डीएम ने भी किसानों से की वार्ता

मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने किसानों को वार्ता के लिए बुआलया था. किसानों से काफी देर तक चर्चा भी चली, लेकिन किसान अपनी जिद पर अड़े रहे. किसानों का कहना है कि चुनाव को रद्द कर दिया जाए. किसानों ने कहा कि ये चुनाव किसानों का होता है और इसमें किसका दवाब नहीं माना जाएगा. मेरठ डीएम दीपक मीणा ने कहा कि किसानों को वार्तालाप में समझाने का प्रयास किया गया था और अभी भी प्रयास जारी है.

Related Articles

Back to top button