ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
महाराष्ट्र

अमरावती पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी, अभद्र भाषा का इस्तेमाल

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है. राज्य भर में जगह-जगह प्रचार और बैठकें शुरू हो गई हैं. हर पार्टी के नेता अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं. इस बार बीजेपी नेता और अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें यह धमकी एक पत्र के जरिए मिली है. पत्र में नवनीत राणा के खिलाफ बेहद निम्न स्तर और अभद्र भाषा का जिक्र किया गया है. इसलिए उनके कार्यकर्ता अपना गुस्सा भी जाहिर करते हुए नजर आए हैं. पूर्व सांसद से 10 करोड़ रुपएकी फिरौती की मांग भी की गई है.

पत्र में नवनीत राणा के पति रवि राणा के बारे में विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसके साथ-साथ यह भी लिखा गया है कि मैं हैदराबाद से हूं और किसी पार्टी से नहीं हूं. पत्र में उल्लेख है कि मेरे भाई वसीम ने आपको दुबई से फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाया, पत्र में फोन नंबर का भी उल्लेख है. पत्र में पाकिस्तान जिंदाबाद का भी जिक्र है. यह भी बताया गया कि यह पत्र इस्मा नाम के संबंधित अमीर ने अपनी पत्नी के हाथ से लिखा था. रवि राणा के निजी सहायक विनोद गुहे शिकायत दर्ज कराने के लिए राजापेठ पुलिस के पास पहुंचे थे.

भले ही नवनीत राणा को जान से मारने की धमकियां मिलीं, लेकिन उन्होंने अपना काम जारी रखा है. राणा दम्पति ने आज नवरात्रि के अवसर पर अपने गंगा सावित्री आवास से अंबा देवी, एकवीरा देवी मंदिर तक नंगे पैर पद यात्रा निकाली. हर साल दशहरे की पूर्व संध्या पर, राणा दंपत्ति नवमी को विदर्भ की देवी अंबा देवी की पूजा करने के लिए पदयात्रा निकालते हैं. राणा दम्पति ने अम्बादेवी से किसानों, खेतिहर मजदूरों, श्रमिकों, आदिवासियों और बेरोजगारों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाने की प्रार्थना की. इस मौके पर नवनीत राणा और रवि राणा ने भी मीडिया को जवाब दिया.

नवनीत राणा ने क्या कहा?

पूर्व सांसद ने कहा कि मैंने पिछले साल अंबादेवी से वादा किया था कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और ऐसा हुआ. इस साल विधायक रवि राणा चौथी बार बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाएं और राज्य में महायुति सरकार आए, देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनें, मैं अंबा देवी के चरणों में प्रार्थना करने जा रहा हूं.

विधायक रवि राणा ने क्या कहा?

विधायक रवि राणा ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. राज्य में गठबंधन सरकार आनी चाहिए. प्रिय बहनों का पैसा पंद्रह सौ से बढ़ाकर तीन हजार रुपए किया जाए. किसानों को संगठित करने के लिए सरकार से मदद मिलनी चाहिए. हम युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए अमरावती जिले में चार सीटें मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में दरियापुर, अचलपुर, बडनेरा सहित मेलघाट की सीटें युवा स्वाभिमान पार्टी को दी जाएंगी.

Related Articles

Back to top button