ब्रेकिंग
राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज
उत्तरप्रदेश

पति गया दूसरे शहर, करवा चौथ का व्रत खुलवाने महिला ने बुलाया BF, फिर जो हुआ…

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में करवा चौथ पर शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को गांववालों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उन्हें मानवता को शर्मसार कर देने वाली सजा दी. बीच गांव में ले जाकर उन्हें रस्सी से बांध दिया. दोनों को बुरी तरह मारा पीटा गया. इस बीच लोगों ने महिला से बदसलूकी की. तमाशबीन लोगों ने उसके शरीर से कपड़ा खींचने की कोशिश की. भीड़ ने उन्हें गालियां देते हुए वीडियो भी बनाई.

पुलिस को घटना की जानकारी नहीं है. सीओ ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेमी और प्रेमिका को रस्सी से बांधकर पीटते देखा जा रहा है. महिला को पेड़ से बांधा गया और वह अपने जिस्म को कपड़े से ढंकने की कोशिश कर रही है. वहीं, उसके प्रेमी के हाथ-पैर बांधकर उसे जमीन पर डाला गया है. प्रेमी युवक उसी गांव का रहने वाला है.

गांववालों को थी प्रेम प्रसंग की भनक

मामला जिले के डीह थाने के एक गांव का है. यहां का रहने वाला एक शख्स रोजगार के लिए गुड़गांव में रहकर नौकरी करता है. गांव में उसकी पति घर पर रहती है. इस बीच उसका गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चलने लगा. धीरे-धीरे इसकी भनक गांववालों को लग गई. वह उनपर नजर रखने लगे. वह दोनों चौरी-छिपे मिलते थे. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने रात में उसके घर जाता था.

घर में घुसा प्रेमी ग्रामीणों ने दबोचा

करवा चौथ के दिन महिला ने व्रत रखा. रात को जब चांद नजर आया तो महिला ने व्रत खुलवाने के लिए अपने प्रेमिका को घर बुलाया. गांववाले उन्हें पकड़ने के लिए पहले ही प्लान बनाए बैठे थे. वे उन पर नजर रखे हुए थे. मौका देखकर प्रेमी युवक महिला के घर में घुस गया. पहले से ताक में लगे ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. ग्रामीण उन्हें आपत्तिजनक हालत में खींचकर बीच गांव में ले आए.

महिला को पेड़ से बांधकर पीटा

उन्होंने महिला को पेड़ से बांध दिया. ग्रामीणों ने बीच गांव में प्रेमी प्रेमिका की नुमाइश करते हुए महिला को न केवल मारा पीटा बल्कि भद्दी-भद्दी गलियां देते हुए उसका वीडियो भी बनाया. तमाशबीन महिला के प्रेमी को किसी जानवर की तरह रस्सी से बांधकर उसे जमीन पर ही रेंगने पर मजबूर करते रहे. उन्होंने महिला के साथ भी बदतमीजी की.

Related Articles

Back to top button