ब्रेकिंग
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए 13 साल पहले ऐसा क्या हुआ? मंदिरों में चोरी कर भगवान से बदला ले रहा था शख्स, पूरी कहानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या करने वाले कौन? मर्डर की पूरी कहानी 2010 से बकरों की बलि पर रोक, अब कोर्ट ने दी इजाजत; नैनीताल के नंदा देवी महोत्सव की क्या है कहानी?
महाराष्ट्र

वर्ली सीट पर आदित्य ठाकरे को बीजेपी टक्कर देगी या NCP, चर्चा में इन 2 नेताओं के नाम

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के चयन को लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है. 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है, लेकिन कई सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है. मुंबई की हाई प्रोफाइल सीटों में एक सीट है वर्ली विधानसभा सीट. यहां से शिवसेना (UBT) ने आदित्य ठाकरे को मैदान में उतारा है जबकि शिवसेना (एकनाथ शिंदे) भी कड़ी चुनौती देने की तैयारी में जुटी है. इसके लिए 2 बड़े नामों पर चर्चा चल रही है.

शिवसेना (शिंदे गुट) उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को कड़ी चुनौती देने के लिए राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा को चुनावी मैदानी में उतारने की रणनीति पर काम कर रही है. पार्टी में इस संबंध में गंभीर मंथन भी हुआ है. इसी सिलसिले में मिलिंद देवड़ा से भी सीएम शिंदे सहित तमाम बड़े नेताओं ने बातचीत की है और विचार किया जा रहा है आदित्य के सामने मजबूत युवा चेहरे के तौर पर मिलिंद देवड़ा को ही उतारा जाए. हालांकि इस पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है.

मंथन में जुटा एकनाथ शिंदे गुट

ताकतवर देवड़ा परिवार के वारिस मिलिंद देवड़ा के करीबियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अभी सिर्फ विचार विमर्श हो रहा है, अंतिम निर्णय पार्टी लेंगी.

मिलिंद के अलावा वर्ली सीट पर बीजेपी की ओर से शायना NC के नाम की भी चर्चा चल रही है. शायना NC का पूरा नाम शाइना नाना चुडासमा है और फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में बेहद कामयाब रही हैं. शाइना इस समय भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता भी हैं. शायना NC ने पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से लगातार मुलाकात कर रही हैं और बैठक भी करना शुरू कर दिया है.

BJP भी कर रही खास प्लानिंग

हालांकि वर्ली सीट किसके कोटे में जाएगी, ये स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन कयास यही लगाए जा रहे हैं कि महायुति गठबंधन में शिंदे गुट को कोटे के तहत यह सीट मिल जाए. ऐसे में उनके पास मजबूत चेहरे के रूप में मिलिंद देवड़ा हैं लेकिन वर्ली सीट पर बहुतायत में मराठी वोटर्स जीत तय करते हैं, ऐसे में पार्टियों के लिए इसका भी ध्यान रखना अनिवार्य है.

अगर मिलिंद देवड़ा चुनाव नहीं लड़ते हैं तो बीजेपी शायना NC को शिंदे गुट ज्वाइन कराकर मैदान में उतार सकती है. इससे पहले बीजेपी अपने 2 पूर्व सांसदों समेत कुल 3 नेताओं को एनसीपी (अजीत पवार गुट) ज्वाइन कराकर वहां से टिकट दिला दिया है.

29 तक नामांकन दाखिल करने का वक्त

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे तेज साड़ी पहनने का रिकॉर्ड बनाने वाले शायना ने साल 2004 में राजनीति में प्रवेश किया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. वह बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की सदस्य और पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की कोषाध्यक्ष के पदों पर हैं.

महाराष्ट्र में चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक राज्य भर में आदित्य ठाकरे समेत 150 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है. यहां पर 20 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

Related Articles

Back to top button