ब्रेकिंग
Bangladesh Election 2026: क्या बांग्लादेश चुनाव का बहिष्कार करेंगे हिंदू? हत्याओं और जनमत संग्रह पर ... Delhi Riot: ताहिर हुसैन को बड़ा झटका! दंगे की साजिश में जमानत याचिका खारिज, कोर्ट बोला- 'केस चलाने क... 'अजित पवार पर लगे करप्शन के आरोप वापस ले BJP, यही होगी सच्ची श्रद्धांजलि', संजय राउत का बड़ा सियासी ... सुप्रीम कोर्ट का बड़ा सवाल: 'फर्जी आधार की तरह पासपोर्ट भी बन सकता है', चुनाव आयोग के साथ सुनवाई में... कलकत्ता HC का ममता सरकार को कड़ा आदेश: 'बॉर्डर फेंसिंग के लिए BSF को तुरंत दें जमीन', राष्ट्रीय सुरक... 'सुप्रीम कोर्ट ने वही किया जो मैंने कहा था...', UGC नियमों पर रोक के बाद निशिकांत दुबे का बड़ा दावा;... Ajit Pawar Plane Crash Reason: सामने आई अजित पवार के विमान हादसे की असली वजह! एक्सपर्ट ने एनालिसिस म... SC का चुनाव आयोग को सख्त निर्देश: तमिलनाडु चुनाव में 'लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी लिस्ट' करें जारी, पारदर्श... Land for Job Scam: लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी व्यक्तिगत पेशी से छूट; अब 9... 'कोर्ट ने सही किया...': UGC नियमों पर SC की रोक के बाद नेताओं में मची होड़, जानें किसने बताया इसे जी...
मध्यप्रदेश

पति को बनाया बंधक… बीवी से एक घंटे तक की दरिंदगी, हैवान बनाते रहे वीडियो; रीवा गैंगरेप की कहानी

मध्य प्रदेश के रीवा में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. पांच लोगों ने यहां एक महिला से गैंगरेप किया. पहले महिला के पति के साथ मारपीट की और उसे बंधक बना लिया. फिर उसकी बीवी को घसीटते हुए दूसरी जगह ले गए. यहां बारी-बारी से सभी ने महिला से गैंगरेप किया.

पुलिस ने इस मामले के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पीड़िता ने इस घटना में 5 लोगों के शामिल होने की बात पुलिस को बताई है. जबकि, इस घटना में उनके साथ कुछ सहयोगी भी शामिल थे. पीड़िता ने बताया कि गैंगरेप का वीडियो भी बनाया गया.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को युवा दंपत्ति पिकनिक मनाने गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरव बाबा पहाड़ क्षेत्र में पहुंचा था. वो मंदिर के थोड़ा आगे पहाड़ी में नाले के पास बैठे थे. इस दौरान कुछ दूर पर पार्टी कर रहे युवक नशे की हालत में वहां पहुंच गए. उन्होंने युवक को धमकाया और उससे मारपीट की. फिर उसकी पत्नी को दूसरी जगह ले गए और गैंगरेप किया. आरोपियों ने पुलिस में शिकायत न करने की धमकी भी दी.

एक घंटे तक किया गैंगरेप

पीड़िता ने बताया- एक घंटे तक उसके साथ दरिंदगी होती रही. फिर दंपति को उसी हालत में छोड़कर आरोपी भाग गए. 22 अक्टूबर को गुढ़ थाने में पहुंचकर पीड़ित दंपति ने पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. पीड़िता बोली- 5 लोगों ने मेरे साथ गैंगरेप किया. बाकी 7 से 8 बदमाश और भी वहां मौजूद थे. वो यह तमाशा देख रहे थे और वीडियो बना रहे थे.

आरोपी का कबूलनामा

एसपी विवेक सिंह के मुताबिक, एक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी के लोगों से भी पूछताछ जारी है. इन लोगों की शराब पार्टी का वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है. मामले में आगामी जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button