ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
मध्यप्रदेश

चाकू की नोंक पर शोरूम मैनेजर से तीन लाख की लूट

भोपाल। जेल रोड पर रविवार रात चार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक शोरूम मैनेजेर से तीन लाख की लूट की। रात सवा दस बजे आरजीपीवी के पास अंधेरे और सुनसान का फायदा उठाकर उन्होंने शोरूम मैनेजर की स्कूटी के सामने अपने बाइकें अड़ा दीं और फिर चाकू की नोंक पर उससे तीन लाख रुपये से भरा बैग और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

शोरूम मैनेजर ने गांधीनगर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी खंगालकर आरोपितों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार हिमांशु तुलसानी करोंद स्थित हीरो बाइक शोरूम में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वे रविवार को शोरूम का कलेक्शन लेकर लालघाटी, विजयनगर स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी आरजीपीवी के पास चार अज्ञात बदमाश दो बाइकों से आए।

उन्होंने स्कूटी के सामने गाड़ी खड़ी कर दी और बैग मांगा। हिमांशु ने बैग देने से इनकार किया तो एक बदमाश ने चाकू निकालकर हाथ पर वार कर दिया और बैग व मोबाइल लूटकर भाग गए। चाकू के हमले से हिमांशु के हाथ पर चोट लग गई। उन्होंने गांधीनगर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

दोस्त ने साथ घूमने जाने से मना किया तो चाकू से गाल काट दिया

भोपाल। कमलानगर थाना क्षेत्र के राहुल नगर में एक युवक ने मामूली बात पर अपने दोस्त का चाकू से हमला कर गाल काट दिया। युवक के दोस्त का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपनी नानी के घर की पुताई कर रहा था, जिससे उसने युवक के साथ घूमने जाने के लिए मना कर दिया। परंतु युवक को दोस्त की यह बात नागवार गुजरी और उसने पहले अपने ही दोस्त से मारपीट की और फिर चाकू से हमला कर दिया,जिससे उसका गाल कट गया।

युवक की शिकायत पर कमलानगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार शुभम महाजन अपने परिवार के साथ राहुल नगर में रहता है। उसका दोस्त चित्रांश भी उसी मोहल्ले में रहता है। दोनों के बीच सालों पुरानी दोस्ती है।

रविवार को छुट्टी के दिन शुभम घर के पास अपनी मुंहबोली नानी के घर की पुताई कर रहा था। दोपहर को उसका दोस्त चित्रांश भी नशे की अवस्था में उसकी नानी के घर पहुंच गया और साथ में घूमने चलने को बोला। शुभम ने मना किया तो उसने पहले झगड़ा शुरु किया और फिर छुरी से उसके चेहरे पर हमला कर दिया। इससे शुभम का गाल कट गया। उसने प्राथमिक इलाज करवाकर थाने में चित्रांश के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button