ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
मध्यप्रदेश

भाईदूज पर मायके जाने को लेकर पति से हुआ विवाद, नवविवाहिता ने लगाई फांसी

भोपाल। शहर के कोलार थाना क्षेत्र में स्थित प्रियंका नगर में रहने वाली एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल में फांसी लगा ली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पति से विवाद की बात सामने आ रही है। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के बाद जांच का जिम्मा एसीपी रैंक के अधिकारी को सौंपा गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है।

धमर्रा गांव में था मायका

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोनिका अहिरवार (23) मूलरूप से गुनगा कस्बे के धमर्रा गांव की रहने वाली है। डेढ़ साल पहले प्रियंका नगर कोलार में रहने वाले राहुल अहिरवार से उसकी शादी हुई थी। राहुल फेब्रिकेशन का काम करता है।

इसलिए हुआ विवाद

राहुल ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह मोनिका ने उसे कहा था कि भाई दूज पर मायके जाना है। इस पर राहुल ने उससे कहा कि तुम्हारा भाई भोपाल आ रहा है, वह साथ ले जाएगा। लेकिन मोनिका चाहती थी कि राहुल भी साथ चले। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। कहासुनी के बाद मोनिका ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

किसी तरह दरवाजा तोडकर राहुल ने पत्नी को फंदे से नीचे उतारा और निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रिंटिंग प्रेस संचालक ने फांसी लगाकर दी जान

उधर, कटारा हिल्स इलाके में 40 वर्षीय प्रिंटिंग प्रेस संचालक ने खुदकुशी कर ली। वह रविवार रात अपनी दुकान से घर पहुंचा था और कमरे में सोने गया था। दूसरे कमरे में सो रही पत्नी ने देर रात जब कमरे की लाइट जलती देखी तो कमरे के अंदर झांका, जहां पति फांसी के फंदे पर झूलता मिला। सूचना पर पहुंची कटारा हिल्स थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है और खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय कुलदीप रावत मूलत: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था। वह लंबे समय से कटारा हिल्स इलाके के गौरीशंकर परिसर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। साथ ही इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस की दुकान संचालित करता था।

स्वजनों का कहना है कि रविवार रात वह शराब के नशे में घर पहुंचा था। शराब की बदबू आने के कारण पत्नी दूसरे कमरे में बच्चों के साथ सोने चली गई। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तक जब पत्नी को पति के कमरे की लाइट जलती हुई दिखाई दी तो उसने कमरे में झांका। अंदर पति फांसी पर लटका था। पुलिस को मृतक कुलदीप के पास से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है, खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button