ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
मध्यप्रदेश

सिवनी में आदमखोर बाघ की दहशत, जंगल में ड्रोन ने कैप्चर की तस्वीर, लगातार बदल रहा लोकेशन

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए पिछले दस दिनों से वन विभाग की तरफ से बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस अभियान में तीन प्रशिक्षित हाथी, ड्रोन कैमरे और 100 से अधिक वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए हैं.

बाघ को पकड़ने की यह प्रक्रिया लगातार चुनौतीपूर्ण होती जा रही है, क्योंकि वह चालाकी से हर बार लोकेशन बदल लेता है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ अपने प्राकृतिक व्यवहार के कारण जंगल में बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा है. यह स्थिति रेस्क्यू ऑपरेशन को और कठिन बना रही है.

दिन-रात चल रहा है सर्च ऑपरेशन

बाघ को पकड़ने के लिए बावनखड़ी और आसपास के इलाकों में वन विभाग ने दिन-रात सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. इसी बीच एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब ड्रोन कैमरे ने उस बाघ को एक बाघिन के साथ कैद किया. बाघ और बाघिन की इस अनपेक्षित उपस्थिति ने रेस्क्यू ऑपरेशन में नई जटिलताएं पैदा कर दी हैं. ऐसे में अब वन विभाग की टीम दोनों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन को सावधानीपूर्वक अंजाम देना आवश्यक हो गया है, ताकि बाघ को सुरक्षित रूप से पकड़ा जा सके और बाघिन या अन्य वन्यजीवों को किसी भी तरह की क्षति न पहुंचे.

डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह के अनुसार, पेंच प्रबंधन पूरी सतर्कता और रणनीति के साथ काम कर रहा है, जैसे ही परिस्थितियां अनुकूल होंगी, आदमखोर बाघ को रेस्क्यू कर लिया जाएगा. उनका कहना है कि इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य मानव-बाघ संघर्ष को कम करना और क्षेत्र में संतुलन बनाए रखना है.

वन्यजीवों के स्वाभाविक व्यवहार और मानव हस्तक्षेप के बीच तालमेल बैठाना इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी चुनौती है. यह घटना वाइल्डलाइफ संरक्षण और प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण उदाहरण भी है, जो दिखाती है कि जंगलों में जीवन कितना जटिल और अद्भुत हो सकता है.

Related Articles

Back to top button