ब्रेकिंग
गलवान के बाद पहली बार: बीजेपी मुख्यालय पहुंचा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का डेलिगेशन, 'पार्टी-टू-पार्टी'... राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ...
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा की हो सकती है गिरफ्तारी, करोड़ों के घोटाले में ईडी को मिले सबूत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले मामले में ईडी के तलब करने के बाद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ईडी ऑफिस में पेश हुए। 28 दिसंबर को ईडी ने कवासी लखमा के ठिकानों पर दबिश दी थी। कवासी लखमा से 2200 हजार करोड़ के घोटाले में ईडी पूछताछ कर रही है।

सूत्रों की मानें तो कवासी लखमा की इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। क्योंकि गुरुवार को ईडी ने अपने आधिकारिक बयान में दावा किया है कि शराब घोटाले में कवासी लखमा के खिलाफ सबूत मिले हैं। ईडी ने कवासी लखमा को पूछताछ के लिए 3 जनवरी को पेश होने का समन जारी किया है। माना जा रहा है कि जिन सबूतों की बात ईडी की टीम कर रही है, उन्हीं सबूतों के आधार पर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है। इससे पहले ईडी इसी तरह के सूबतों का दावा करते हुए शराब कारोबारी और रायपुर के महापौर रहे एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि ईडी ने एक्स पर जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के प्रावधानों के तहत 28 दिसंबर को रायपुर, धमतरी और सुकमा जिलों में स्थित सात परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी अभियान के दौरान ईडी ने घोटाले से जुड़े कवासी लखमा द्वारा नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाया था। इसके अलावा तलाशी में कई डिजिटल डिवाइस जब्त की गईं।

Related Articles

Back to top button