ब्रेकिंग
उपभोक्ता आयोग का कड़ा फैसला: सरोगेसी में धोखाधड़ी करने वाले अस्पताल को देना होगा ₹3.75 लाख का हर्जान... छतरपुर सड़क हादसा: मंत्री के काफिले की तेज रफ्तार का कहर, ई-रिक्शा से टकराने के बाद 7 लोग घायल, पुलि... कोल्ड्रिफ सीरप कांड: कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी के बाद अब 'बिल' गायब होने का खुलासा, प्रोपेलीन ग्ला... कटनी-दमोह हाईवे पर भीषण टक्कर! बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत में 12 यात्री घायल, कई की हालत गंभीर दागदार हुई सिवनी पुलिस: हवाला कांड से पहले ही 11 निलंबित, अब घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया हेड कांस्टे... राष्ट्रीय गौरव का क्षण: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भोपाल की 'बेटियाँ' स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में देंग... UP भर्ती मामले में CBI जांच पर ब्रेक! सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पलटा, कहा- CBI जांच अंत... RSS का भविष्य मंथन: शताब्दी वर्ष के बाद संगठन की दिशा तय करने जबलपुर में जुटेंगे शीर्ष नेता, मोहन भा... शर्मनाक! दिल्ली यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी की हद! ABVP नेता दीपिका झा ने पुलिस के सामने प्रोफेसर को ... नक्सलियों का बड़ा आत्मसमर्पण! भूपति के बाद 210 से अधिक लड़ाकों ने डाले हथियार, 'लाल आतंक' पर लगाम
धार्मिक

Masik Shivratri 2025 Bhog: मासिक शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को इन चीजों का लगाएं भोग, पूरी होगी हर इच्छा!

मासिक शिवरात्रि हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण व्रत है जो हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. यह दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं. मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से मन शांत होता है और आत्मिक शक्ति बढ़ती है. इस व्रत को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और यह व्रत मोक्ष प्राप्ति का भी एक साधन माना जाता है.

पंचांग के अनुसार, इस साल माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 जनवरी को रात 8 बजकर 34 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 28 जनवरी को शाम 7 बजकर 35 मिनट पर ये तिथि समाप्त हो जाएगी. ऐसे में इस साल 27 जनवरी को मासिक शिवरात्रि रहेगी और इसका व्रत भी इसी दिन रखा जाएगा.

इन चीजों का लगाएं भोग

  1. मखाने की खीर: मखाने की खीर भगवान शिव को बहुत प्रिय है. इसे दूध, चीनी और मखाने से बनाया जाता है.
  2. ठंडाई: ठंडाई को शिवरात्रि के दिन विशेष महत्व दिया जाता है. इसे दही, दूध, मसाले और मेवे से बनाया जाता है.
  3. हलवा: हलवा को भी भगवान शिव को भोग लगाया जाता है. आप सूजी या मोतीचूर का हलवा बना सकते हैं.
  4. मालपुआ: मालपुआ भी भगवान शिव को बहुत पसंद है. आप सादा या भांग के साथ मालपुआ बना सकते हैं.
  5. लस्सी: लस्सी को भी भगवान शिव को भोग लगाया जा सकता है. आप इसे मीठा या नमकीन बना सकते हैं.
  6. फल: आप भगवान शिव को फल भी अर्पित कर सकते हैं. जैसे कि केला, सेब, अंगूर आदि.
  7. बेलपत्र: बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है. आप बेलपत्र को जल से धोकर भगवान शिव को अर्पित करें.
  8. धतूरा: धतूरा भी भगवान शिव को बहुत प्रिय है. आप धतूरे के फूल को भगवान शिव को अर्पित करें.

इन बातों का रखें ध्यान

  • भोग को शुद्ध मन से बनाएं.
  • भोग को ताजा और स्वादिष्ट बनाएं.
  • भोग को साफ बर्तन में रखें.
  • भोग लगाने से पहले भगवान शिव का ध्यान करें.
  • भोग लगाने के बाद प्रसाद के रूप में बांटें.
  • शिव मंत्रों का जाप करें: जैसे कि ॐ नमः शिवाय, महामृत्युंजय मंत्र आदि.
  • शिव चालीसा का पाठ करें: शिव चालीसा का पाठ करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
  • शिवलिंग पर जल चढ़ाएं: शिवलिंग पर जल चढ़ाने से मन शांत होता है.
  • शिव मंदिर में जाएं: शिव मंदिर में जाकर दर्शन करें.

मासिक शिवरात्रि का महत्व

मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को भोग लगाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. भगवान शिव की कृपा से आपका जीवन सुखमय होगा और जीवन में आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली बनी रहोगी.

Related Articles

Back to top button