ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
खेल

सूर्यकुमार यादव इस खिलाड़ी को कर सकते हैं बाहर, राजकोट T20 में ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI!

पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शुरुआती दोनों मैच टीम इंडिया ने जीत लिए हैं. टीम इंडिया अभी तक दोनों मैचों में अलग-अलग प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी है और तीसरे टी-20 में भी ये ही नजारा देखने को मिल सकता है. लेकिन सवाल ये है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव आखिर राजकोट में खेले जाने वाले मैच में से किसे बाहर का रास्ता दिखाएंगे और किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है? माना जा रहा है कि राजकोट T20 में ध्रुवल जुरेल का खेलना मुश्किल है. उनकी जगह शिवम दुबे या रमनदीप सिंह में से किसी एक खिलाड़ी को मिल सकती है.

ध्रुव जुरेल पर लटक रही तलवार

विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को चेन्नई टी-20 में सुर्युमार यादव ने मौका दिया था. हालांकि जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल स्थिति में थी तब ध्रुल अपना विकेट गंवा बैठे थे. 60 रनों के भीतर टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे, तब ध्रुव के कंधों पर धैर्यपूर्वक खेलने की जिम्मेदारी थी लेकिन वह महज 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऐसे में राजकोट टी-20 में ध्रुव के बाहर होने पर तलवार लटक रही है.

शिवम या रमनदीप को मिल सकता है मौका

कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 के बाद रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए थे. नीतीश को मांसपेशियों में खिंचाव के बाद सीरीज से बाहर कर दिया गया था. जबकि रिंकू पीठ में ऐंठन की समस्या के चलते दो मैचों से बाहर हो गए थे. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह भारतीय स्क्वाड में शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को शामिल किया गया था. लेकिन दोनों में से किसी को भी चेन्नई में मौका नहीं मिला था. रिंकू और नीतीश की जगह सूर्या ने वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. चेन्नई टी-20 में वॉशिंगटन ने 26 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया था. जबकि ध्रुव फ्लॉप रहे. ऐसे में सूर्यकुमार यादव उनकी जगह शिवम दुबे या रमनदीप सिंह में से किसी एक को राजकोट में मौका दे सकते हैं.

राजकोट में शानदार है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. टीम इंडिया ने यहां 5 में से 4 टी-20 जीते हैं और एक में उसे हार मिली. इंग्लैंड इस मैदान पर पहली बार कोई टी-20 मुकाबला खेलेगी. ये मुकाबला मंगलवार, 28 जनवरी को शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

इंग्लैंड की घोषित और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे/रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग इलेवन: जॉस बाटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल सॉल्ट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद.

Related Articles

Back to top button