ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
उत्तरप्रदेश

मेरठ: पहले खाया खाना फिर कर दिया शगुन का बैग फरार, शादी में कोट-पैंट पहनकर पहुंचे दो चोर

यूपी के मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित वन फारर होटल में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान शगुन का बैग चोरी हो गया. घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दो चोर दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक युवक और एक किशोर सूट पहने दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों काफी देर तक मौके की तलाश करते रहें हैं. इसमें एक चोर पहले तो आकर बैग के पास आकर टेबल पर बैठ जाता है. ऐसे में जैसे ही बैग मालिक बैग के पास से हटता है युवक बैग के पास पहुंच जाता है और अपना कोट उतार कर बैग को ढक लेता है. इसके बाद तुरंत वहां से निकल जाता है.

कब की है घटना?

वीडियो में युवक को निकलता देख उसका चोर साथी भी दूसरे रास्ते से मंडप से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं आगे जाकर दोनों चोर चोरी करके वहां से रफू चक्कर हो गए. बताया जा रहा है कि बैग में शगुन के करीब 200 लिफाफे और दुल्हन के ज्वेलरी बॉक्स अन्य कीमती सामान था. घटना 26 जनवरी की है. सीए संजय रस्तोगी अपनी बेटी की शादी के समारोह में व्यस्त थे तभी चोरी की फिराक में दो युवकों ने हाथ साफ कर दिया.

तुरंत दर्ज करवाई शिकायत

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, दुल्हन के पिता संजय रस्तोगी ने बैग अपनी टेबल पर रखा और खाने की प्लेट लेने चले गए. महज दो मिनट के अंदर, जब वह वापस लौटे तो बैग गायब मिला. घटना होते ही संजय रस्तोगी ने तुरंत कंकरखेड़ा थाने में पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज करवाई.

जांच कर दी है शुरू

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैग चुराने वाला आरोपी कहीं स्टाफ के सदस्य तो नहीं थे. इसके अलावा पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होटल के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जा सके और चोरी का सामान बरामद किया जा सके.

Related Articles

Back to top button