ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मध्यप्रदेश

पन्ना के अजयगढ़ के देवगांव के पास रोड़ किनारे खेत पर मिला तेंदुए के शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ धरमपुर रेंज अंतर्गत पिस्टा बीट के देवगांव के पास कक्ष क्रमांक P-6 के पास रोड़ किनारे एक तेंदुए की फंदे में फंसकर मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि जंगल के चौकीदर ने रोड़ किनारे एक तेंदुए को मृत अवस्था में पाया गया, जिसके बाद उसके द्वारा इसकी जानकारी बीट गार्ड व वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जानकारी लगते ही धरमपुर रेंजर वैभव सिंह चंदेल व अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गया था, इसके उपरांत मौके पर सीसीएफ नरेश यादव, उत्तर वन मण्डल डीएफओ गर्वित गंगवार व एसडीओ दिनेश गौर भी पहुंचे, मौके पर देखने से प्रथम दृष्ट्या मृत तेंदुए का फंदे में फंसना पाया गया।

इसके उरान्त मौके पर पहुंचे डॉग स्कवायड टीम से मौका मुआयना करवाया गया। डीएफओ ने बताया कि मृत तेंदुआ अभी लगभग 6 वर्ष का था और देखने मे प्रतीत होता है कि तार से बने फंदे में फसने से ही इसकी मौत हुई है। वन विभाग के द्वारा वनों में रह रहे वन्य प्राणियों की सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार वन क्षेत्र का भ्रमण किया जाता है ओर खेतों में लगी हुई जाली का निरीक्षण भी किया जा रहा है। लगातार भ्रमण के कारण ही घटना की जानकारी तुरंत मिल सकी। बता दें कि पिस्टा बीट पूर्व में भी विवादों में रही है।

अब देखना होगा कि उक्त मामले में आगे क्या होता है, फिलहाल तेंदुए के पोस्टमार्टम के उपरांत सीसीएफ नरेश यादव, डीएफओ गर्वित गंगवार व एसडीओ दिनेश गौर, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार,देवगांव सरपंच पुष्पा कोंदर, धरमपुर रेंजर वैभव सिंह चंदेल के समक्ष नर तेंदुए का दाह संस्कार किया गया।

Related Articles

Back to top button