ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मध्यप्रदेश

पहाड़ों पर मंदिर में हो रहा था हवन, तभी कुंड से निकले धुएं से भड़कीं मधुमक्खियां; 30 जख्मी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पहाड़ों पर देवस्थान में एक मंदिर में हवन हो रहा था, जहां हवन कुंड से निकला धुंआ मधुमक्खियों को लग गया और मधुमक्खियां इससे भड़क गईं. इसके बाद मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल ये हवन शिवपुरी के तेंदुआ थाना क्षेत्र के डांग खैरौना गांव की पहाड़ियों पर हो रहा था, जहां बुधवार की शाम देवस्थान पर हवन के दौरान आग जलाई गई. आग से निकले धुएं की वजह से पेड़ पर बैठी मधुमक्खियां भड़क उठीं. हवन में शामिल 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जो घायल हो गए. इनमें से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल अनीता ने बताई आपबीती

जिन पांच लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें 26 साल की अनीता धाकड़, 10 साल के कपिल, 10 साल की अर्पिता, 17 साल की रजनी और 8 साल की सैंकी धाकड़ के नाम शामिल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है. अनीता धाकड़ ने बताया खैरौना गांव की पहाड़ियों पर स्थित देव स्थान पर हवन के लिए जलाई लकड़ी से उठे धुएं के बाद अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. लोग इधर-उधर भागने लगे और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

लोग जंगल की ओर भागने लगे

अनीता ने आगे बताया कि मधुमक्खियों का हमला इतना भयानक था कि हर कोई अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था. यहां तक की मधुमक्खियों से जान बचाने के लिए लोग जंगल की ओर भी भागने लगे. हमले में महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं. घायलों को कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर बाकी सब का भी इलाज चल रहा है. जो गंभीर रूप से घायल हैं. उनके चेहरे पर सूजन आ गई है.

Related Articles

Back to top button