मध्यप्रदेश
शादी समारोह से लौट रही पिकअप की ट्रक से टक्कर, 5 की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल
भिंड जिले के देहात थाना अंतर्गत भिंड इटावा हाईवे पर ट्रक और बोलेरो पिकअप में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में 4-5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 से 14 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसा देहात थाना क्षेत्र के डिड़ी का है जहां सुबह 5 बजे जवाहरपुरा गांव के पास शादी समारोह से लौट रहे पिकअप की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर देहात थाना पुलिस पहुंची है और स्थिति को संभाल रही है।






