ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
मध्यप्रदेश

चोरों ने सोचा न होगा ऐसा भी होगा! जिस मंदिर में की थी चोरी, पुलिस ने उसी मंदिर में नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी

आम तौर पर मंदिर चोरी की घटना को पुलिस ट्रेस तो कर लेती है, लेकिन बाद में मामला कोर्ट में मामला चलता है और तब तक चोरी हुए सामान या आभूषण पुलिस की निगरानी में थाने में ही रख दिए जाते हैं। लेकिन नीमच पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों को अनोखा सबक सिखाया। नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने चोरों को उसी मंदिर में ले जाकर भगवान की प्रतिमा के सामने नाक रगड़वाकर दंडवत माफी मंगवाई जिस मंदिर में चोरों ने चोरी की थी। आस्था से जुड़ी इस चोरी की वारदात में पुलिस ने पंडितजी के सुपुर्दगी में भगवान के आभूषण दिए। इस अनोखी कार्रवाई पर मंदिर समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने पुलिस का सम्मान किया।

शनिवार शाम करीब चार बजे पुलिस आरोपी महेंद्र मीणा और राजू मीणा को नकाब पहनाकर हथकड़ी लगाकर मंदिर लेकर पहुंची, जहां पर इन चोरों ने भगवान से माफी मांगी।  मंदिर में गंगाजल का छिड़काव कर पवित्र किया गया और ससम्मान वापस प्रतिमा में चोरी हुए आभूषण पहनाए गए। पुलिस की भगवान के प्रति इस आस्था की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

यह था मामला

जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम हर्कियाखाल में श्री हर्कियाखाल बालाजी में 1 फरवरी की रात को चोरी की घटना हुई थी। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे, वीडियो में नजर आया कि चोर जूतें पहनकर चमत्कारिक प्रतिमा से जेवरात उतार रहे थे। एसपी अंकित जायसवाल ने इस चोरी की वारदात को गंभीरता से लिया और छह दिन के दौरान ही ट्रेस कर लिया और चोरी हुए बालाजी महाराज के आभूषण जैसे मुकुट, छत्र, चरण पादुका सहित अन्य आभूषण बरामद कर लिए थे। एसपी श्री जायसवाल के मन में सवाल उठा कि चोरों ने बालाजी महाराज का अपमान किया है, इसलिए उन्हें मंदिर में प्रतिमा के सामने खड़े होकर माफी मंगवाना चाहिए।

एसपी ने लिया था प्रण

एसपी श्री जायसवाल हर्कियाखाल बालाजी मंदिर के भक्त है, वे मंदिर के दर्शन करने के लिए आए दिन जाते रहते है, जैसे ही मंदिर में चोरी की वारदात हुई तो उन्होंने प्रण लिया कि जब तक यह चोरी ट्रेस नहीं होगी, तब तक मंदिर के दर्शन के लिए नहीं जाउंगा। पुलिस ने एक सप्ताह में ही चोरों को पकड़ लिया था। आपको बता दें कि चमत्कारिक मंदिर के राजनेता से लेकर कई समाजसेवी दर्शन के लिए आते हैं। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत, डिप्टी सीएम जगदीश देवडा, पूर्व मंत्री हरदीपसिंह डंग आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button