ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
पंजाब

नशे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, 7 आरोपी गिरफ्तार

लुधियाना: थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ एक आरोपी काबू किया है। आरोपी संदीप कुमार उर्फ लाडी है। जोकि जस्सियां रोड का रहने वाला है। आरोपी से 160 नशीली गोलियां मिली है। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एएसआई कुलबीर राज के मुताबिक पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर मौजूद था। इस दौरान उन्हे सूचना मिली कि आरोपी नशीली गोलियां बेचने का आदि है और अपनी कार पर नशीली गोलियां बेचने आया है। इस पर पुलिस ने मन्ना सिंह नगर में रेड कर आरोपी को दबोच लिया और उसके कब्जे से नशीली गोलियां एवं नशा सप्लाई में इस्तेमाल कार बरामद की है।

ऐसे ही दूसरे मामले में थाना डाबा के थानेदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी पुलिस पार्टी के साथ डाबा लोहारा रोड़ पर मौजूद था। तब उन्हें पता चला कि आरोपी जसवीर सिंह उर्फ सोनू नशा बेचने का आदि है। जोकि नशा बेचने जा रहा है। पुलिस ने पार्टी ने रेड कर आरोपी जसवीर को दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

तीसरे मामले में थाना फोकल प्वाइंट ने एक आरोपी को 150 नशीली गोलियों के साथ काबू किया है। आरोपी शुभम उर्फ गोलू है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एस.आई. जगतार सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ नीची मंगली मौजूद था। इस दौरान उन्हे पता चला कि आरोपी शुभम उर्फ गोलू है, जोकि नशा बेचने का आदि है। नशीली गोलियां बेचने के लिए जा रहा है। पुलिस ने उसे पकड़ कर 150 नशीली गोलियां बरामद की है।

ऐसे ही चौथे मामला थाना डिवीजन नंबर-7 का है। थानेदार सुखविंदर सिंह के मुताबिक वह गश्त पर थे। इस दौरान उन्हे सूचना मिली थी कि आरोपी सुमाईद खान और राजन उर्फ बरगर दोनों आरोपी नशा बेचने का धंधा करते है। जोकि इस समय एमआई गेट के निकट मौजूद है। इस पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने 15 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

ऐसे ही पांचवे मामले में थाना टिब्बा की पुलिस ने दो आरोपियों से नशीली गोलियां बरामद की है। पकड़े गए आरोपी अभिषेक सिंह और अकाश्सा यादव है। एस.आई. कुलविंदर सिंह के मुताबिक वह पुलिस पार्टी के साथ महावीर कालोनी मौजूद थे। इस दौरान उन्हे आरोपी पैदल आते नजर आए। जोकि आगे पुलिस को देखकर डर गए और भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली तो आरोपियों से 86 पत्ते नशीली गोलियों के बरामद हुए। जिसमें कुल 860 नशीली गोलियां थी। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button