ब्रेकिंग
BJP स्टीकर लगी कार का 'खूनी' तांडव": मुरादाबाद में बेकाबू वाहन ने घर की दीवार ढहाई, कई गाड़ियों को क... "मौत और जिंदगी के बीच 60 मिनट": 10वीं मंजिल से गिरा युवक 8वें फ्लोर पर अटका, एक घंटे तक हवा में लटकी... क्रिएटिविटी दिखाओ, इनाम पाओ": मध्यप्रदेश में लोगो डिजाइन करने पर 5 लाख का कैश प्राइज, जानें रजिस्ट्र... "न्यू ईयर पर 'व्हाइट' गिफ्ट": हिमाचल में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बर्फबारी के आसार, सैलानियों की लगी ... नए साल पर सेहत की सौगात": पंजाब में अब मुफ्त होगा इलाज, मान सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा नोएडा एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का मौका,यमुना प्राधिकरण जल्द ला रहा 4 हजार रेजिडेंशियल प्लॉट की ... "गर्दन में चाकू, चेहरे पर खौफ": उज्जैन में बदमाशों को नसीहत देना पड़ा भारी, गर्दन में फंसे चाकू के सा... साजिश नहीं, कुछ और था मकसद": दीपू के हत्यारों ने कबूला गुनाह, बांग्लादेश पुलिस के हाथ लगी सबसे बड़ी ... पहाड़ों पर बर्फ, दिल्ली में कंपकंपी": कश्मीर से हिमाचल तक सफेद चादर, बर्फीली हवाओं से दिल्ली-NCR का ... RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा?
उत्तरप्रदेश

टारगेट का प्रेशर, सस्पेंड करने की धमकी… क्या इन्हीं वजह से GST के डिप्टी कमिश्नर ने कर लिया सुसाइड?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तैनात राज्य कर विभाग के उपायुक्त संजय सिंह की सुसाइड पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहे. इस घटना को लेकर नोएडा गाजियाबाद से लेकर राजधानी लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है. एक तरफ राज्य कर विभाग ने घटना की वजह बीमारी से डिप्रेशन बताया है, वहीं दूसरी ओर संजय सिंह की पत्नी ने इसे खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि संजय सिंह ने टारगेट प्रेशर की वजह से यह कदम उठाया है. राज्य कर विभाग के अधिकारी भी संजय सिंह की पत्नी की बात का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.

उनका कहना है कि टारगेट पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग में हड़काया जाता था और उन्हें सस्पेंड करने की धमकी दी जाती थी. इसकी वजह से अकेले संजय सिंह ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर के अधिकारी इन दिनों मानसिक दबाव में काम करने को मजबूर हैं. बता दें कि डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह नोएडा के सेक्टर 75 स्थित एपेक्स सोसायटी में परिवार के साथ रहते थे और यहीं पर 15वीं मंजिल से गिरने की वजह से रविवार की रात उनकी मौत हो गई थी. उनकी पत्नी ने इस घटना के लिए विभाग की मौजूदा व्यवस्था को जिम्मेदार बताया है.

कैंसर पर संजय सिंह ने पायी थी विजय

उन्होंने कहा कि संजय सिंह को कैंसर की बीमारी थी और बड़ी मुश्किल से उन्होंने इस बीमारी पर विजय हासिल की थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से वह विभागीय के दबाव में थे. इसी दबाव की वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है. उधर, राज्य कर विभाग में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन यह घटना चर्चा में रही. विभाग में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों कहना था कि संजय सिंह ने भले ही कैंसर को हरा दिया, लेकिन विभाग के टारगेट के सामने वह खुद हार गए.

मीटिंग में जलील किए जाने से परेशान हैं अधिकारी

अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिन से वह तनाव में थे. यह तनाव सरकार की ब्याज माफी स्कीम की वजह से था. इस स्कीम के तहत रोज कम से कम पांच लोगों का रजिस्ट्रेशन कराना है. अधिकारियों के मुताबिक संजय सिंह ने सुसाइड से एक घंटे पहले अपने सीनियर को फोन किया था. कहा था कि ऐसे माहौल में वह काम नहीं कर पाएंगे. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक हर रोज शासन स्तर पर विडियो कॉन्फ्रेसिंग होती थी. इसमें टारगेट पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों को इंसल्ट किया जाता था. यहां तक कि उन्हें सस्पेंड करने की धमकी भी दी जाती थी. इसकी वजह से विभाग में कार्यरत हरेक अधिकारी और कर्मचारी परेशान है.

Related Articles

Back to top button