मध्यप्रदेश
बैतूल में आइल मिल के टैंक में मिले दो कर्मचारियों के शव, 50 लाख मुआवजे की मांग पर अड़े परिवार वाले
बैतूल। बैतूल के सदर क्षेत्र में स्थित बैतूल आइल मिल में शनिवार-रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। पूर्व कांग्रेस विधायक निलय डागा और उनके परिवार के स्वामित्व वाली मिल के वाटर ट्रीटमेंट टैंक में गिरने से दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद हड़कंप मच गया और फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को टैंक से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेज दिया।






