ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
बिहार

तमंचे पर देवर-भाभी का डांस! होली पर ऐसे मनाया जश्न, Video पर पुलिस ने क्या लिया एक्शन?

बिहार में एक तरफ मुजफ्फरपुर पुलिस सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है. वहीं दूसरी तरफ ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब महिलाओं के भी हथियार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरहर गांव से नया मामला सामने आया है, जहां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नरहर गांव में होली के दिन हुड़दंग करते हुए एक युवक ने डीजे की धुन पर हथियार लहराया. यही नहीं इसके बाद उसने हथियार एक महिला को थमाया. फिर महिला उस हथियार को लहराती है. इस दौरान दोनों होली का जश्न मनाते हुए हथियार लहरा रहे हैं और होली खेल रहे हैं. युवकऔर महिला रिश्ते में देवर-भाभी हैं. दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

दोनों देवर-भाभी अलग-अलग वीडियो में हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि होली खेल रहे युवकों में एक युवक नशे की हालत में चूर है और वही सबसे पहले हथियार निकालकर लहराता है. इस दौरान हथियार लहराते हुए उसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हथियार लहराने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

महिला और युवक पर की जाएगी कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला पुलिस तक जा पहुंचा, जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अब पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. इस मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि हथियार लहराने का मामला संज्ञान में आया है. दोनों महिला और युवक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हथौड़ी थाना अध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है. ऐसे मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है. दोनों महिला और युवक पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button