ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
दिल्ली/NCR

डॉगी ने जिस गाय को काटा, उसी का दूध पी गई महिला… होने लगी उल्टियां, फिर तोड़ दिया दम

कहते हैं कि मौत कभी भी कहीं भी और कैसे भी आ सकती है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक महिला की मौत ने सभी को हैरत में डालकर रख दिया है. मौत आई भी तो कैसे, यही बात सभी के होश उड़ाए हुए है. यहां एक महिला ने गाय का दूध पिया तो उसे उल्टियां होने लगीं. आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. बाद में महिला की मौत हो गई.

जांच में पता चला कि जिस गाय का दूध महिला ने पिया था, उसे रेबीज हो गया था. दरअसल, गाय को एक पागल कुत्ते ने काट दिया था. उसी से गाय को रेबीज हुआ था. रेबीज का इंफेक्शन गाय के दूध से महिला के शरीर में फैल गया. उसी से महिला की मौत हुई.

मामला थोरा गांव का है. यहां महिला ने रेबीज से संक्रमित गाय का दूध पिया था, उसी से उसकी मौत हुई. मृतका का नाम सीमा (40) था. सीमा ने अपने पड़ोसी की गाय का दूध पिया था. इस गाय दो महीने पहले बछड़े को जन्म दी थी. डेढ़ महीने पहले गाय में रेबीज के लक्षण दिखे. पशु चिकित्सक ने जांच में रेबीज की पुष्टि की.

गाय को रेबीज का टीका लगाया

गाय के मालिक के परिवार ने रेबीज का टीका लगवा लिया. सोमवार रात को सीमा को पानी और रोशनी से डर लगने लगा. उल्टी की शिकायत पर परिजन उसे अस्पताल ले गए. कई अस्पतालों में इलाज के लिए भटकना पड़ा. पहले सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल भेजा गया.

सीमा की मौत से परिवार में मातम

फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया. आरोप है कि किसी भी अस्पताल ने रेबीज की जांच नहीं की. बसंतकुंज के एक अस्पताल ने रेबीज बताकर घर भेज दिया. गुरुवार को सीमा की मौत हो गई. सीमा के तीन बेटियां और एक बेटा है. उनकी मौत से परिवार टूट गया है. घटना के बाद गांव के दस लोगों ने सावधानी के तौर पर रेबीज का टीका लगवाया है.

Related Articles

Back to top button