देश
Coronavirus: विदेश मंत्रालय ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, फैक्स और ईमेल के जरिए भी कर सकते हैं संपर्क

कोरोना वायरस भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में पैर पसार चुका है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर सीधे संपर्क कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने 1800118797 टोल फ्री नंबर, 011-23012113, 011- 23014104, 011- 23017905 नंबर जारी किए हैं। इसके अलावा फैक्स नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है। अगर आप कोरोना प्रभावित देश में फंसे हैं तो भारतीय विदेश मंत्रालय को फैक्स के जरिए भी सूचित कर सकते हैं। भारत सरकार ने 011- 23018158 फैक्स नंबर जारी किया है। वहीं, covid19@mea.gov.in ई-मेल भी जारी की है।