ब्रेकिंग
पेंशन का महाघोटाला: बरेली में एक शख्स 3 बार मरा, 3 पत्नियों को मिली विधवा पेंशन, जांच में खुली विभाग... दिल्ली में गुलाबी ठंडक की दस्तक, लेकिन हवा होगी ज़हरीली! यूपी-बिहार में गिरेगा पारा, इन 10 राज्यों मे... दिल्ली में हाहाकार! त्योहारी रश के कारण सड़कों पर रेंगती रही रफ्तार, यात्री घंटों जाम में फंसे हाईवे पर हाहाकार: बस ने ईको वैन को रौंदा, वैन के उड़े परखच्चे, पीलीभीत के तीन युवकों ने तोड़ा दम, 10... पठान ने की मस्जिद की तारीफ़, BJP ने किया 'करेक्शन': 'अदीना मस्जिद' को 'आदिनाथ मंदिर' बताने पर सियासी... पंजाब में बड़ा रेल हादसा टला: शॉर्ट सर्किट से लगी गरीब रथ की AC बोगी में आग, लोको पायलट की सूझबूझ से... जीतने की गारंटी या राजनीतिक मजबूरी? दलों ने क्यों काटा मुस्लिम नेताओं का टिकट, क्या ध्रुवीकरण है वजह... छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज...
राजस्थान

कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बौंली कस्बे में रविवार की रात बड़ा बवाल हुआ. बवाल की शुरुआत अंबेडकर सर्किल पर नाम पट्टिका लगाने को लेकर शुरू हुआ. इसके बाद कांग्रेस की बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने गाड़ी में बैठे बीजेपी नेता का कॉलर पकड़ कर खींचा. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. घटना बौंली के आंबेडकर सर्किल का है. सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से हालात संभाला.

विधायक इंदिरा मीणा ने भाजपा नेताओं पर शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप लगाया. वहीं भाजपा नेताओं ने दो वर्ष पूर्व प्रतिमा का अनावरण होने के बाद अब रातोंरात नाम पट्टिका लगाने पर आपत्ति की है. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि विधायक इंदिरा मीणा अपना आपा खो बैठीं. उन्होंने ना केवल भाजपा नेताओं को बुरा भला कहा, बल्कि एक नेता की गाड़ी पर चढ़कर उनका कॉलर तक खींच लिया. इस दौरान उनका भाजपा के नेताओं के साथ हाथापाई भी हुई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एसडीएम ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया

बता दें कि दो साल पहले बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ . इस प्रतिमा के नीचे विधायक इंदिरा मीणा व नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी के नाम की पट्टिका लगाई जानी थी. विधायक इंदिरा मीणा के लोग पट्टिका लगाने पहुंचे तो बीजेपी नेता कृष्ण पोसवाल समेत अन्य लोगों ने आपत्ति की और बवाल शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद भड़का तो एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया.

धक्का मुक्की में फटा बीजेपी नेता का कॉलर

इस दौरान नाम पट्टिकाओं को उठाकर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया. हालांकि इस दौरान एक नाम पट्टिका टूट गई.इस घटना के बाद एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई. इसमें आक्रोशित विधायक ने बीजेपी नेता की गाड़ी पर चढ़ कर उनका कॉलर पकड़ लिया. इस दौरान धक्का मुक्की में बीजेपी नेता का कॉलर भी फट गया. बाद में विधायक ने बीजेपी पर संविधान और आंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगाया. कहा कि उन्होंने 2022 में आंबेडकर सर्कल का निर्माण कराया था. इस समय इसका सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. इस बीच आंबेडकर विरोधियों ने आकर हंगामा किया है.

Related Articles

Back to top button