ब्रेकिंग
यात्रियों को मिली राहत: छठ के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, होल्डिंग एरिया और CCTV से निगरानी, ल... उदयपुर में दर्दनाक हादसा! एनिकट पर नहाते समय 4 मासूम बच्चे डूबे, पूरे इलाके में मातम फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: 'BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दि... खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला 'काम ... अबूझमाड़ में 'बदलाव' की आहट: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन चौपाल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू, सरगुजा में घाटों पर लगेगा भक्तों का मेला छत्तीसगढ़ी लोककला हमारी पहचान, जल्द बनेगी फिल्म सिटी : विष्णुदेव साय "पंजाब में 'वीजा स्कैम' का भंडाफोड़! लाइसेंसी इमिग्रेशन सेंटर ने दर्जनों युवाओं को बनाया शिकार, लाखो... Bisleri पीने वालों के लिए शॉकिंग न्यूज़! पानी की क्वालिटी को लेकर आई बड़ी और चौंकाने वाली खबर दिल्ली में 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से ...
मध्यप्रदेश

पिता बचपन में गुजरे, मां मानसिक बीमार, झाड़ू-पोंछा करने वाली बेटी का गांव ने कराया विवाह

नौरोजाबाद। पिता बचपन में गुजर गए, मां मानसिक रूप से बीमार थी, अपनी छोटी बहन के साथ मां के पालन की जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत पिनौरा की पूजा लोगों के घरों में कई साल से झाड़ू-पोंछा कर रही थी। गांव की बेटी की उम्र हुई तो गांव के लोगों को उसके विवाह की चिंता भी होने लगी। विवाह के लिए पूजा की इच्छा जानने के बाद गांव के लोगों ने उसके लिए वर की तलाश की और बड़े धूम-धाम से उसका विवाह कर दिया। इस तरह उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत पिनौरा के ग्रामीणों की मदद से एक गरीब कन्या का विवाह संपन्न हो गया।

बरम बाबा मंदिर में आयोजन

  • गाँव के बरम बाबा मंदिर प्रांगण मे ईस विवाह के साक्षी बने गाँव के ऐसे लोग जो कन्या को आशीर्वाद देने के साथ उपहार भी लेकर पहुंचे।
  • इसके बाद नम आँखों के साथ ख़ुशी ख़ुशी कन्या अपने वर के साथ ससुराल रवाना हुई। ग्रामीणों ने पूजा के घर की आर्थिक को देखते हुए उसके शादी करने का फैसला किया था।
  • इसकी शुरुआत पूजा के लिए दूल्हा ढूंढने से हुई। 14 अप्रैल को हिन्दू धर्म के रीति रिवाज़ के अनुसार दूल्हे का टीका किया गया।

छादा से आई बारात

  • दूल्हा गोविन्द बर्मन निवासी छादा खुर्द नौरोजाबाद गाजे बाजे के साथ अपनी दुल्हन को लेने 18 अप्रैल को बरात लेकर ग्राम पिनौरा पहुंचा।
  • जहाँ पर ग्रामीणों के द्वारा भारत का भव्य स्वागत किया गया।
  • साथ ही दूल्हा दुल्हन का जयमाला का कार्यक्रम मे भी सपन्न कराया गया।
  • तत्पश्चात मंडफ के नीचे वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ दूल्हा दुल्हन ने साथ फेरे लेकर जीवन भर साथ रहने का वादा किया।
  • गरीब कन्या की शादी को सफल बनाने ग्राम और क्षेत्रवासियों का सराहनीय योगदान रहा।

गांव ही मेरे माता-पिता

मेरे गांव ने मेरे मात-पिता की भूमिका निभाई है। सभी ग्राम पिनौरा वासियों को धन्यवाद देना चाहती हूं। किसी ने मेरा पिता बनकर कन्या लिया तो, किसी ने भाई बनकर अपने भाई होने का धर्म निभाया। गांव की इस मदद को मै कभी भी भुला नहीं पाउंगी।

दुल्हन है पूजा बर्मन

गांव के लोगों की मदद से आज मेरा विवाह सम्पन्न हुआ। मेरा तथा मेरे बरातियों का स्वागत शानदार तरीके से किया गया। मै लोगो से प्रार्थना करता हूं की आप सभी लोगो को गरीब की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि हम जैसे लोगो का भला हो सके।

Related Articles

Back to top button