ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
बिहार

शादी के बाद भी चल रहा था पत्नी का अफेयर, नहीं मानी तो… पति ने तलवार से काट डाला

बिहार के मधेपुरा जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां के एक सनकी पति ने अपने पत्नी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी. ये पूरा मामला चौसा थाना क्षेत्र के पैना पंचायत अंतर्गत चंदा हल्दी टोला वार्ड नंबर-3 का है. दोनों की शादी का महज डेढ़ साल ही हुए थे. दरअसल, पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध सबंध है.

हत्या करने के बाद पति सोमवार शाम मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय फुलौत थाना अध्यक्ष शिशुपाल रविदास मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. ग्रामीणों से पूछताछ भी की. वहीं मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने हत्यारे पति की खोजबीन की और उसे मक्के के खेत में पकड़ लिया. इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

पति-पत्नी के बीच होता था झगड़ा

बताया जा रहा है कि पति बादल कुमार की शादी डेढ़ साल पहले खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर निवासी अंजलि कुमारी से हुई थी. तभी से दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. घर में पति-पत्नी और उनका 6 माह का बच्चा ही रहता था. पति के माता-पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं.

शादी के बाद भी पत्नी का चल रहा था अफेयर

वहीं ग्रामीणों की पकड़ में आए पति ने बताया कि शादी से पूर्व उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग उसके ही गांव के एक युवक से चल रहा था. उसे लगा कि शादी के बाद उसकी पत्नी सुधर जाएगी, लेकिन शादी के बाद भी रोजाना वो अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात करती थी. यहां तक कि अपने गांव जाती तो अपने प्रेमी से मिलती भी थी.

तलवार से काटा गला

पति ने बताया कि सोमवार रात को भी वह अपने प्रेमी से बात कर रही थी, जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया. फिर उसने तलवार निकालकर अपने पत्नी के गले पर वारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद अपने पड़ोसी के दरवाजे पर तलवार फेंक कर भाग गया. तलवार में खून देख पड़ोस के सभी लोग बादल के घर गए तो पत्नी अंजलि कुमारी मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा. फिर शव खगड़िया से आए महिला के परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

Related Articles

Back to top button