ब्रेकिंग
कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट...
हिमाचल प्रदेश

जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला, सोशल एक्टिविस्ट को भी नहीं बख्शा, कुपवाड़ा में गुलाम रसूल मगरे पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही पाकिस्तान अपनी नाकाम हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की. इस हमले में 45 वर्षीय एक सोशल एक्टिविस्ट घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार देर रात सोशल एक्टिविस्ट गुलाम रसूल मगरे पर कंडी खास स्थित उनके आवास के अंदर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि गुलाम रसूल मगरे इस गोलीबारी में घायल हो गए, इसी के बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि आतंकवादियों ने सोशल एक्टिविस्ट को क्यों निशाना बनाया.

आतंकवादियों के घर किए गए ध्वस्त

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में 22 अप्रैल को हमला किया गया. इस हमले में 2 विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की जान चली गई. इसी के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिया है, जहां एक तरफ वीजा रद्द कर दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ कई आतंकवादियों का घर भी ध्वस्त कर दिया गया है.

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर, कश्मीर में अधिकारियों ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है, आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है, ठिकानों पर छापेमारी की गई है और पूछताछ के लिए सैकड़ों ओवरग्राउंड वर्करों को हिरासत में लिया गया है.

6 घरों पर लिया गया एक्शन

पिछले 48 घंटों के अंदर, आतंकवादियों या उनके सहयोगियों के 6 घरों को ध्वस्त कर दिया गया है, अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों के अनुसार, ध्वस्त किए गए घरों में पुलवामा का अहसान उल हक भी शामिल था, जिसने 2018 में पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी और हाल ही में घाटी में घुसपैठ की थी. शोपियां से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के वरिष्ठ कमांडर शाहिद अहमद कुट्टय, वर्षों से राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल था और कुलगाम के जाकिर अहमद गनी, कथित आतंकी संबंधों के लिए 2023 से निगरानी में हैं. इन सभी के घरों पर एक्शन लिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा के कालारूस इलाके में फारूक अहमद तेदवा और मिस्किन अहमद तेदवा के घर पर भी एक्शन लिया गया है. इसी के साथ भारतीय सेना अलर्ट मोड पर है और पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे हमलों का जवाब दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button