ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
मनोरंजन

31 साल पहले आई वो फिल्म, जिसकी शूटिंग के दौरान कपूर खानदान की बेटी ने रवीना टंडन की करवाई थी जासूसी

1994 में रिलीज हुई राजकुमार संतोषी की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ आज भले ही एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है, लेकिन रिलीज के समय यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी. इतने सालों के बाद ये फिल्म दोबारा से रिलीज की गई है. इस फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन जैसे बड़े फिल्मी सितारों शामिल थे, जिन्हें लोगों ने साथ में काफी पसंद किया. हालांकि, फिल्म में चारों स्टार्स की केमिस्ट्री उस वक्त असल में काफी खराब थी.

‘अंदाज अपना अपना’ ऐसी फिल्म है, जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग काफी मुश्किल थी, क्योंकि चारों स्टार्स के बीच बिल्कुल बातचीत नहीं होती थी. यहां तक कि एक पुराने इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि उस फिल्म के बाद से उन्होंने सोच लिया था कि वो सलमान के साथ दोबारा कभी काम नहीं करेंगे. करिश्मा कपूर और रवीना टंडन की बात की जाए, तो इन दोनों में भी काफी अनबन चलती रहती थी. यहां तक कि करिश्मा, रवीना के लुक के लिए जासूस रखती थीं.

रवीना के लिए किया डिजाइन

हाल ही में जब फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया, तो फिल्म से जुड़े किस्से सामने आने लगे. इन्हीं में से एक किस्सा फिल्म में बतौर डिजाइनर काम कर रहे एश्ले रेबेलो ने भी बताई. डिजाइनर ने इंडिया टुडे के साथ हुई बातचीत के दौरान बताया कि करिश्मा, एक वक्त के बाद फिल्म के लिए रवीना के लुक पर जासूसी करवाने लगी थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म में पहला टास्क रवीना के लिए नाइट गाउन बनाने का मिला था, जो कि ये रात और ये दूरी गाने के लिए था. जिसके लिए उन्होंने 2,3 गाउन बनाया.

करिश्मा का मिला था मैसेज

एश्ले ने बताया कि वो उस वक्त तक करिश्मा को नहीं जानते थे. उन्होंने बताया कि रवीना ने उनका डिजाइन किया हुआ येलो नाइट गाउन पहना, जिसमें उनकी काफी तारीफ हुई थी. इस बारे में जब करिश्मा को पता चला तो उन्होंने लोगों को रवीना के लुक पर नजर रखने के भेजना शुरू कर दिया था. डिजाइनर ने बताया कि एक प्वाइंट पर उन्हें करिश्मा का एक मैसेज मिला, जिसमें उन्होंने उनके नाइट गाउन की तारीफ करते हुए कहा था कि क्या वो उनके लिए भी ऐसा कुछ बना सकते हैं.

Related Articles

Back to top button