ब्रेकिंग
23 पंखे-14 AC और 5 TV… दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी घर में लगेंगी ये चीजें 16 साल के छात्र को बार-बार ले जाती थी 5 स्टार होटल, करती थी गंदा काम… इंग्लिश की लेडी टीचर गिरफ्तार हिमाचल में मजदूरों के आए अच्छे दिन, सरकार ने बढ़ाई मजदूरी… जानें अब कितना मिलेगा पैसा दिल्ली में होगी बिन बादल बरसात, आईआईटी कानपुर को मिली इसकी जिम्मेदारी नेत्रहीन बेटी से 3 साल तक रेप करते रहे पापा और दो भाई, प्रेग्नेंट हुई तो मां ने करवाया अबॉर्शन… रुला... बाड़मेर में सामूहिक आत्महत्या या कुछ और…? पानी की टंकी में मिले पूरे परिवार के शव ससुर को भेजा बाहर, फिर बंद कमरे में 7 महीने की प्रेग्नेंट बहू से तांत्रिक ने किया गैंगरेप… गिरफ्तारी... जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर
हिमाचल प्रदेश

नीचे आतंकी बरसा रहे थे गोलियां, ऊपर जिपलाइन ऑपरेटर चिल्ला रहा था ‘अल्लाह हू अकबर’… अब पूछताछ में खुलेंगे राज!

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जिपलाइन करते हुए एक शख्स के कैमरे में आतंकी हमला करते दिख रहे हैं. वीडियो में फायरिंग की भी आवाज सुनाई दे रही है. जिपलाइन करने वाले पर्यटक ऋषि भट्ट का दावा है कि जब वह जिपलाइन कर रहा था, तब उनके ऑपरेटर ने “अल्लाह हू अकबर” का नारा लगाया था. पर्यटक के इस दावे को लेकर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) जिपलाइन ऑपरेटर से पूछताछ करेगी.

पर्यटक ऋषि भट्ट पहलगाम की बैसरन घाटी में परिवार समेत घूमने गए गए थे. जब वह जिपलाइन कर रहे थे, उसी दौरान आतंकी हमला हुआ. ऋषि भट्ट ने बताया कि हमला करीब 2:30 बजे हुआ था. जब वह जिपलाइन पर था उसी दौरान फायरिंग की आवाज आने लगी. वीडियो में दिख रहा है कि जिपलाइन ऑपरेटर पर्यटक ऋषि भट्ट को छोड़ते हुए तीन बार “अल्लाह हू अकबर” कहने के बाद “बिस्मिलाह” कहते हुए दिख रहा है.

जिपलाइन ऑपरेटर से होगी पूछताछ

पर्यटक ऋषि भट्ट के दावे और वीडियो के आधार पर एनआईए और जम्मू कश्मीर पुलिस जिपलाइन ऑपरेटर से पूछताछ करेगी. पर्यटक ने दावा किया है कि जब उसे जिपलाइन के लिए छोड़ा गया तो ऑपरेटर ने गोली की आवाज सुनते ही इस्लामिक नारेबाजी की, फिर उसे आगे भेजा. उन्होंने मीडिया को बताया कि वहां सबकुछ नॉर्मल था, कोई अंदाज नहीं था कि आतंकी हमला हो सकता है.

जिपलाइन ऑपरेटर जोर-जोर से बोला “अल्लाह हू अकबर”

जब वह जिपलाइन के दौरान अपनी वीडियो रिकॉर्ड कर रह था, तभी उसे फायरिंग की आवाज सुनाई दी. उनका कहना है कि जैसे ही फायरिंग की आवाज आई तभी जिपलाइन ऑपरेटर जोर-जोर से “अल्लाह हू अकबर” के बाए लगाने लगा. ऋषि भट्ट ने मीडिया को बताया कि उसने देखा कि 4 से 5 आतंकी पर्यटकों को गोली मार रहे हैं. वहां मौजूद लोग इधर-उधर भाग रहे हैं. उसने अपने परिवार के साथ छिपकर जान बचाई थी. इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. आतंकियों ने उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी थी.

Related Articles

Back to top button