ब्रेकिंग
सिर पर मारा डंडा, कांच से काटी हाथ की नसें और फिर रेत दिया पत्नी का गला, क्यों हैवान बना पति? ‘कुरान में बहुविवाह को इजाजत, लेकिन मुस्लिम पुरुष स्वार्थ के लिए…’ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्यों कही ये... बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला TMC में हुए शामिल हवाओं की गति में ही छिपा है वो ‘राज’, दिल्ली में धुंध से ऐसे मिलेगी राहत,क्या बोला IMD? फ्रैक्चर हाथ का ऑपरेशन कराने अस्पताल गई महिला, डॉक्टरों ने दे दिया एनेस्थीसिया का हाई डोज, कोमा में ... पाक और आतंकवाद का सपोर्ट करने वाले देशों का विरोध हो… तुर्की-अजरबैजान पर फडणवीस का बड़ा बयान सरेंडर कर दो बेटा… मां ने आतंकी से लगाई गुहार, मुठभेड़ में मारे जाने से पहले किया था आखिरी वीडियो कॉ... गाजियाबाद: दुकान पर सामान लेने पहुंचे मामा-भांजे, अचानक छज्जा गिरने से हो गई मौत दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज की लाइब्रेरी में लगी आग का तांडव, तीन फ्लोर जलकर राख, परीक्षा रद्द विजय शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कैविएट अर्जी दायर, कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान देकर घिरे मंत्री
हिमाचल प्रदेश

कैसी होती है SSG कमांडों ट्रेनिंग? पहलगाम के आतंकी इसी से हुए थे ट्रेंड, फिर किया था हमला

एसएसजी कमांडो फोर्स यानी कमांडो फोर्स स्पेशल सर्विस, जो एक ग्रुप है. SSG कमांडो आतंकी हमले, वीआईपी की सुरक्षा और हाइजैक जैसे सिचुएशन से लड़ने में माहिर होते हैं. इन्हें इतने अच्छे से ट्रेंड किया जाता है कि वह किसी भी मुश्किल हालात के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इन कमांडो की ट्रेनिंग भी बेहद मुश्किल होती है. ट्रेनिंग के लिए SSG कमांडों को अमेरिकी नौसेना के सील कमांडोज के पास भेजा जाता है.

SSG कमांडो की ट्रेनिंग बहुत सख्त होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक SSG कमांडो को न सिर्फ फिजिकल और मेंटल फिटनेस बल्कि साथ-साथ हथियारों, मिलिट्री नेविगेशन और विस्फोटकों के इस्तेमाल की ट्रेनिंग भी दी जाती है. इन कमांडो से ट्रेनिंग के दौरान 12 घंटे में 56 किमी दौड़ लगवाई जाती है. पैराशूट से कूदने, तैरने, गोताखोरी करने और जूडो-कराटे में कमांडो को एक्सपर्ट बनाया जाता है.

SSG कमांडो जैसी ट्रेनिंग दी गई

जम्मू-कश्मीर की जेल में बंद लश्कर ए तैयबा आतंकियों से पूछताछ करने पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक नया खुलासा हुआ. आतंकियों ने बताया कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की भी SSG कमांडो जैसी ट्रेनिंग दी गई थी. इन आतंकियों को बिल्कुल ऐसे ही ट्रेंड किया गया था, जैसे SSG कमांडो को किया जाता है. हालांकि इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है और न ही इसकी पुष्टि की गई है.

तीन बड़े हमलों में SSG की भूमिका

रिपोर्ट्स के मुताबिक पहलगाम हमले के आतंकियों को पाकिस्तान के SSG (स्पेशल सर्विस ग्रुप) के कमांडो की तरह ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया था. यही नहीं ऐसे ही कुछ कमांडो कश्मीर की घाटी में भी हैं. ये आतंकियों के छोटे ग्रुप को लीड कर रहे हैं. तीन बड़े हमलों में SSG की भूमिका पाई गई है. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ISI का इरादा इंडियन सिक्योरिटी फोर्स को नुकसान पहुंचाना है.

सरगना तक पहुंचने की कोशिश

जांच एजेंसियों को जो सुराग मिले हैं. उन्हीं के आधार पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में SSG कमांडो की भूमिका सामने आई है. ये आतंकी घाटी के लिए एक बड़ा खतरा भी बन सकते हैं. अब जांच एजेंसी का फोकस SSG कमांडो की ट्रेनिंग लेने वाले आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है. सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के मदद करने वाले नेटवर्कों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है, जिससे की आतंकियों के सरगना तक पहुंचा जा सके.

Related Articles

Back to top button