ब्रेकिंग
हिंदी-मराठी विवाद पर बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, बताया क्यों और कैसे शांत हुआ मामला? चुनाव आयोग को इतनी शक्तियां देना ठीक नहीं… वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर जेपीसी की बैठक में बोले विपक्षी... बिल जमा न हुआ हो तो भी 2 घंटे से ज्यादा अस्पताल में नहीं रख सकते शव, इस राज्य सरकार का अस्पतालों को ... कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने की जल्दबाजी, लेकिन अपराधिय... जस्टिस वर्मा के खिलाफ लाया जाएगा महाभियोग, सरकार ने मांगा विपक्ष का साथ मिजोरम: राज्यपाल ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद को किया भंग, कब हुआ था इसका गठन? पहले आपातकाल पर घेरा, फिर खुद को बताया केरल का लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार, कांग्रेस में खलबली मचा रहे श... सोशल मीडिया की वजह से रिश्तों में खटास, दिल्ली-मुंबई और पटना जैसे शहरों के रिलेशनशिप सर्वे में सामने... 13 जुलाई को लेकर जम्मू-कश्मीर में क्यों छिड़ गई है सियासी जंग? जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने मरीज का धो डाला फेफड़ा, कैसे हो गया था जाम? फ्री में हुआ इलाज
हिमाचल प्रदेश

कैसी होती है SSG कमांडों ट्रेनिंग? पहलगाम के आतंकी इसी से हुए थे ट्रेंड, फिर किया था हमला

एसएसजी कमांडो फोर्स यानी कमांडो फोर्स स्पेशल सर्विस, जो एक ग्रुप है. SSG कमांडो आतंकी हमले, वीआईपी की सुरक्षा और हाइजैक जैसे सिचुएशन से लड़ने में माहिर होते हैं. इन्हें इतने अच्छे से ट्रेंड किया जाता है कि वह किसी भी मुश्किल हालात के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इन कमांडो की ट्रेनिंग भी बेहद मुश्किल होती है. ट्रेनिंग के लिए SSG कमांडों को अमेरिकी नौसेना के सील कमांडोज के पास भेजा जाता है.

SSG कमांडो की ट्रेनिंग बहुत सख्त होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक SSG कमांडो को न सिर्फ फिजिकल और मेंटल फिटनेस बल्कि साथ-साथ हथियारों, मिलिट्री नेविगेशन और विस्फोटकों के इस्तेमाल की ट्रेनिंग भी दी जाती है. इन कमांडो से ट्रेनिंग के दौरान 12 घंटे में 56 किमी दौड़ लगवाई जाती है. पैराशूट से कूदने, तैरने, गोताखोरी करने और जूडो-कराटे में कमांडो को एक्सपर्ट बनाया जाता है.

SSG कमांडो जैसी ट्रेनिंग दी गई

जम्मू-कश्मीर की जेल में बंद लश्कर ए तैयबा आतंकियों से पूछताछ करने पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक नया खुलासा हुआ. आतंकियों ने बताया कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की भी SSG कमांडो जैसी ट्रेनिंग दी गई थी. इन आतंकियों को बिल्कुल ऐसे ही ट्रेंड किया गया था, जैसे SSG कमांडो को किया जाता है. हालांकि इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है और न ही इसकी पुष्टि की गई है.

तीन बड़े हमलों में SSG की भूमिका

रिपोर्ट्स के मुताबिक पहलगाम हमले के आतंकियों को पाकिस्तान के SSG (स्पेशल सर्विस ग्रुप) के कमांडो की तरह ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया था. यही नहीं ऐसे ही कुछ कमांडो कश्मीर की घाटी में भी हैं. ये आतंकियों के छोटे ग्रुप को लीड कर रहे हैं. तीन बड़े हमलों में SSG की भूमिका पाई गई है. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ISI का इरादा इंडियन सिक्योरिटी फोर्स को नुकसान पहुंचाना है.

सरगना तक पहुंचने की कोशिश

जांच एजेंसियों को जो सुराग मिले हैं. उन्हीं के आधार पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में SSG कमांडो की भूमिका सामने आई है. ये आतंकी घाटी के लिए एक बड़ा खतरा भी बन सकते हैं. अब जांच एजेंसी का फोकस SSG कमांडो की ट्रेनिंग लेने वाले आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है. सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के मदद करने वाले नेटवर्कों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है, जिससे की आतंकियों के सरगना तक पहुंचा जा सके.

Related Articles

Back to top button