ब्रेकिंग
गलवान के बाद पहली बार: बीजेपी मुख्यालय पहुंचा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का डेलिगेशन, 'पार्टी-टू-पार्टी'... राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ...
लाइफ स्टाइल

दोमुंहे बालों की समस्या से हैं परेशान, घर पर ही इन तरीकों से पाएं छुटाकारा

गर्मियों का मौसम आते ही त्वचा से लेकर बालों की देखभाल की चिंता सताने लगती है. धूप, धूल और उमस भरे इस मौसम में बाल काफी खराब हो जाते हैं. वहीं सिर्फ मौसम ही नहीं बल्कि खराब खान-पान से भी बालों की समस्याएं शुरू होती हैं, जिसमें दोमुंहे बाल होना एक आम बात सी हो गई है. दोमुंह बालों की वजह से बालों की ग्रोथ पर भी काफी असर पड़ता है. साथ ही हेयर फॉल की समस्या भी देखने को मिलती है.

इसलिए ही सलाह दी जाती है कि हर महीने बालों को ट्रीम करवाना चाहिए. लेकिन आप बिना बालों को ट्रीम करवाए भी दोमुंहे बालों से छुटाकारा पा सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खे बताएंगे. जिनकी मदद से आप घर बैठे ही अपने बालों को हेल्दी, शाइनी और बाउंसी बना सकती हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 असरदार और आसान होम रेमेडीज.

दोमुंहे बाल को ठीक करने के 5 घरेलू नुस्खे

1. नारियल तेल की मालिश

नारियल तेल बालों को गहराई से पोषण देता है और दोमुंहे बालों को कम करने में मदद करता है. हल्का गर्म नारियल तेल लेकर स्कैल्प और बालों की लंबाई में लगाएं. रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह माइल्ड शैम्पू से धो लें. हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से आप दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं.

2. अंडे का हेयर मास्क

अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है जो बालों को मजबूत बनाता है और दोमुंहे बालों से बचाता है. 1 अंडा, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच जैतून तेल मिलाएं. इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. हफ्ते में एक बार करने से ही आपको रिजल्ट मिल जाएगा.

3. मेथी और दही का पैक

मेथी बालों को मजबूत बनाती है और दही बालों को मॉइश्चर देती है. इसका मास्क बनाकर लगाने से आप दोमुंहे की परेशानी से निजात पा सकती हैं. इसके लिए 2 चम्मच मेथी रातभर पानी में भिगो दें. अगली सुबह पीसकर उसमें 2 चम्मच दही मिलाएं. बालों में लगाकर 30-40 मिनट रखें, फिर धो लें. इसे हफ्ते में 1-2 बार लगाएं.

4. एवोकाडो हेयर मास्क

एवोकाडो में विटामिन्स और फैटी एसिड होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं. ये बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाने के लिए काफी असरदार है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आप आधा पका हुआ एवोकाडो मसलकर उसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं. इसे बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें.

5. एलोवेरा जेल ट्रीटमेंट

एलोवेरा बालों को हाइड्रेट करता है और दोमुंहे बालों को रिपेयर करने में मदद करता है. ये भी बालों को हेल्दी बनाने का एक असरदार तरीका है. इसके लिए ताजा एलोवेरा जेल निकालकर बालों के सिरों पर लगाएं. 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें. इसे आप वीक में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं.

Related Articles

Back to top button