कंप्यूटर सेंटर में छिपा रखा था हिडन कैमरा, बनाता था लड़कियों के अश्लील वीडियो; मुस्लिम टीचर असलम अरेस्ट

मध्य प्रदेश के मुरैना से एक हैरान करना वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक हिंदू नाम का इस्तेमाल करके छात्राओं को फंसाता था. वहीं उसके साथी ने उसकी हरकतों को खुलासा कर दिया. आरोपी असलम ने कंप्यूटर सेंटर में हिडन कैमरा लगाकर छात्राओं के अश्लील वीडिया बनाता था. पुलिस ने जांच में कई वीडियो बरामद किए हैं. पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी किसी संगठित गिरोह का सदस्य तो नहीं है.
दरअसल, मुरैना जिले में अभि इंसानियत नाम से एक कंप्यूटर सेंटर चल रहा था. इस कंप्यूटर सेंटर में असलम नाम का एक शिक्षक जो अपना नाम अभि चौहान और अभि राजपूत बताता था. जानकारी के मुताबिक ये सेंटर पिछले दो साल से चल रहा था. आरोपी असलम ने कंप्यूटर सेंटर में हिडन कैमरा लगा रखा था. इन कैमरों की निगरानी से आरोपी छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाता था. पुलिस ने आरोपी के पास से छात्राओं के कई अश्लील वीडियो बरामद किए हैं.