देश
ऑपरेशन सिंदूर से सीजफायर तक: आतंक की कमर और पाकिस्तान का टूटा मनोबल, भारत ने क्या पाया और पाक ने क्या खोया?

सात मई को आरंभ हुए भारतीय सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को उसी की जमीन पर करारा जवाब देते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि अब भारत आतंकी हमलों को हलके में नहीं लेगा. 4 दिन की तीव्र और सुनियोजित कार्रवाई के बाद अब दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हो चुकी है, लेकिन इसके पीछे की कहानी भारत की सैन्य ताकत, राजनीतिक इच्छाशक्ति और कूटनीतिक स्पष्टता की गवाही देती है.
भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे दिया है कि आतंकवाद और उकसावे की कार्रवाई का जवाब अब निर्णायक और घातक होगा. 7 से 10 मई के बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों और सैन्य अड्डों को सटीक हमलों से निशाना बनाया.