ब्रेकिंग
तकनीकी खामी, बड़ी लापरवाही या साइबर अटैक? आखिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? आज तेज हवाओं के साथ होगी बारिश! भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने दी जानकारी 15 जून को कैंची धाम में लगेगा खास भोग, श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे मालपुए ‘गुलशन कुमार’ मर्डर का खुलासा, वर्चस्व की जंग में गैंगस्टर की हत्या; 5 आरोपी अरेस्ट BJ मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, एक अभी भी लापता; रेस्क्यू टीम कर रही तलाश मछली पालन में बिहार बना आत्मनिर्भर, 20 साल में कैसे बढ़ा 3 गुना उत्पादन? स्ट्रिक्ट ट्रैफिक प्लान, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम… कैंची धाम के स्थापना दिवस पर ये होंगे अरेंजमेंट्... अयोध्या में ऊंची इमारत के निर्माण पर बना नया कानून, मनमानी करने पर जमींदोज होंगे घर इन खाताधारकों को Bank से आ सकते हैं Notice, जल्दी से पढ़ लें ये खबर 4.5 किलो Heroin व Drug Money सहित 2 Smugglers गिरफ्तार, Pakistan से जुड़े तार
मनोरंजन

ब्रह्मोस की ताकत… सुहागरात वाले कमेंट पर भड़कीं दिशा पाटनी की बहन, पाकिस्तानियों की बोलती बंद करने वाला जवाब

भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों के संघर्ष के बाद 10 मई को सीजफायर का ऐलान किया गया. पर हर बार की तरह पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक बार फिर दिशा पाटनी की रिटायर्ड मेजर बहन खुशबू पाटनी ने बात की है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस का स्वाद तो पाकिस्तानियों से पूछ लो. हालांकि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानियों के सुहागरात वाले कमेंट पर भी उन्होंने तीखा हमला बोला है.

उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो पर कैप्शन लिखा कि- हवा से तेज खबर लाती हूं. वो कहती दिखी कि क्या गेम खेला है… खुशबू पाटनी ने पाकिस्तान वालों को भी जवाब दिया है. साथ ही सीजफायर और ब्रह्मोस की ताकत पर भी बात की है.

खुशबू पाटनी ने क्या जवाब दिया?

खुशबू पाटनी ने वीडियो शेयर कर कहा कि, ”आप लोगों ने ब्रह्मोस के बारे में सुन ली होगी. पर क्या गेम खेला है… ऑपरेशन सिंदूर के बाद बहुत सारी पाकिस्तानी जनता बोल रही थी कि ऑपरेशन सुहागरात होगा. तो भई इंडिया ने सुहागरात मना ली है और कल सुहागरात में जो दूध और हल्दी जाता है, वो ब्रह्मोस के रूप में वहां पहुंच चुका है.” वहीं उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के स्टेटमेंट के बारे में भी बताया.

वो कहते हैं कि ”ब्रह्मोस का स्वाद पूछना है, तो पाकिस्तान से पूछो. वो आगे कहती हैं कि पहली बार इंडिया ने ब्रह्मोस को लॉन्च किया है. मजा आ गया. मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान को दूध और हल्दी अच्छी लगी हो.”

आर्मी में रह चुकी हैं खुशबू पाटनी

दरअसल दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी आर्मी में रह चुकी हैं. वो मेजर थीं, जब सेना से रिटायरमेंट ले लिया था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं. इस दौरान उन्होंने लोगों को मॉक ड्रिल को लेकर भी जानकारी दी. साथ ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए खुशबू पाटनी ने भारत के लोगों को हर एक अपडेट भी दिया. वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. खुशबू पाटनी फिटनेस कोच के साथ ही काउंसलर भी हैं.

Related Articles

Back to top button