ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मध्यप्रदेश

गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला

मध्य प्रदेश के जबलपुर में गर्लफ्रेंड का दूसरे युवक से बांत करना एक प्रेमी को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने खौफनाक कदम उठा डाला. अपनी ही गर्लफ्रेंड को पहले मिठाई खिलाई. फिर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए. इससे गर्लफ्रेंड की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. आरोपी बॉयफ्रेंड अब्दुल समद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के सामने आरोपी ने चौंकाने वाले कई खुलासे किए हैं.

उसने कहा- मैं तो उसे बहुत प्यार करता था, शादी भी करना चाहता था पर उसने मुझे धोखा दिया. प्यार तो मुझसे करती थी, पर फोन पर घंटों किसी लड़के से बात करती थी. कई बार उसे समझाया, उससे पूछा भी कि मोबाइल क्यों हमेशा बिजी रहता है, पर वह मेरी बात को टाल जाती. जब मैंने उसका मोबाइल देखा तो खून खौल गया. मैं उसके लिए मिठाई लेकर गया. सोचा कि फिर से नई शुरुआत करते हैं. मैंने उसे मिठाई खिलाई और कहा कि वादा करो अब तुम दूसरे लड़के से बात नहीं करोगी. उसने कोई जवाब नहीं दिया. इससे मेरा पारा और चढ़ गया. फिर मैंने उसे मार डाला.

19 साल के अब्दुल ने नागपुर से 300 किमी दूर जबलपुर आकर 18 साल की लक्ष्मी का मर्डर किया है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया, मुझे पता चल गया था कि किस लड़के से वह मोबाइल पर घंटों बात करती है. इसलिए प्लान बनाया और उसकी हत्या कर दी. अब दुख हो रहा है कि जिस लड़की को प्यार करता था, उसे मार डाला.

कॉल डिटेल देख अब्दुल को आया गुस्सा

अब्दुल और लक्ष्मी की दोस्ती जनवरी 2025 में नागपुर में हुई थी. लक्ष्मी यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रही थी. अब्दुल भी वहीं वाटर प्लांट में काम करता था. तभी से दोनों अक्सर मोबाइल पर बात किया करते थे. फरवरी 2025 में काम खत्म होने के कारण युवती माता-पिता के साथ अपने घर खजुराहो आ गई, इस बीच भी दोनों की बात होती रही. 20 मार्च को जब लक्ष्मी के माता-पिता और भाई-भाभी को जबलपुर में देवताल स्थित मंदिर में मजदूरी मिली तो लक्ष्मी ने अब्दुल को बताया.

नया मोबाइल गिफ्ट किया, पुराना ले गया

लक्ष्मी से मिलने अब्दुल दो बार 15 मार्च और फिर 21 अप्रैल को जबलपुर आया था. फोन पर बात करने के दौरान लक्ष्मी ने अब्दुल को बताया कि उसका मोबाइल खराब हो गया है. 21 अप्रैल को अब्दुल लक्ष्मी से मिलने जबलपुर आया तो उसे नया मोबाइल गिफ्ट किया और पुराना अपने साथ ले गया. लक्ष्मी ने मोबाइल से सिम तो निकाल ली, पर वह नंबर कॉल डिटेल में रह गया, जिस पर वह घंटों बात करती थी.

शौच के लिए गई थी लक्ष्मी, फिर नहीं लौटी

लक्ष्मी के परिवार को जबलपुर के देवताल में निर्माणाधीन मंदिर में काम मिला था. शुक्रवार 9 मई को दोपहर को लक्ष्मी शौच के बहाने से अब्दुल से मिलने देवताल पहाड़ी पर गई और एक घंटे तक नहीं लौटी, तो परिजनों ने तलाश की. उन्हें घर से करीब 200 मीटर दूर लक्ष्मी की खून में सनी लाश मिली. लक्ष्मी के गले और शरीर पर कई गहरे जख्म थे. हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और पंचनामा बनाने के बाद शव पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. साथ ही केस की जांच भी शुरू कर दी.

ऐसे पुलिस के शिकंजे में आया आरोपी

घटनास्थल के पास से युवती का मोबाइल मिला था. उससे पता चला कि हत्या से ठीक पहले अब्दुल समद ने उससे बात की थी. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की, जिससे वह पुलिस के शिकंजे में आ गया.

Related Articles

Back to top button