ब्रेकिंग
उपभोक्ता मामलों में रिफंड पर ब्याज भी मुआवजा जैसा- कन्ज्यूमर कमीशन ने क्यों कहा ऐसा यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर
देश

सिर पर मारा डंडा, कांच से काटी हाथ की नसें और फिर रेत दिया पत्नी का गला, क्यों हैवान बना पति?

तेलंगाना के हैदराबाद शहर से एक महिला की दर्दनाक हत्या का घटना सामने आई है. इस हत्या का घटना को किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति ने ही अंजाम दिया है, जो कि अपनी पत्नी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का शक करता था. आरोपी पति ने पहले पत्नी से सिर पर डंडे से वार किया और फिर कांच के टुकड़े से उसके हाथ की नसें काट दी. इससे भी जब उसे संतुष्टि नहीं मिली तो उसने पत्नी का गला चाकू से रेत दिया था.

हैदराबाद के गोलकोंडा में रहने वाले जाकिर अहमद (31) की दो पत्नियां हैं. उनकी दूसरी पत्नी नाजिया बेगम (30) के तीन बच्चे हैं. हालांकि, जाकिर को उस पर शक था कि उसका कहीं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. इसी के चलते उसने 15 दिनों पहले अपना घर भी दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया था. इसके बावजूद भी पति का अपनी पत्नी पर शक बढ़ता ही जा रहा था. उसने पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया था. साथ ही पति ने पत्नी के घर बाहर जाने पर उसका पीछा भी करता था.

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में पत्नी की हत्या

इस बीच 13 मई की रात 11 बजे जाकिर घर आया और अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया. इस दौरान बच्चे दुसरे कमरे में सो रहे थे. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर दोनों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई. इसी बीच देखते ही देखते शाकिर ने अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से वार दिया दिया, जिससे वह गंभीर से रूप से घायल हो गई. बावजूद इसके पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ.

पहले काटी नसें और फिर रेता गला

उसने खिड़की का शीशा तोड़ दिया और शीशे के टुकड़े से पत्नी के दाहिने हाथ की नसें काट दीं और फिर बेरहमी से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. पत्नी की मौत की पुष्टि होने के बाद वह मौके से फरार हो गया. थोड़ी देर जब बच्चे अपने कमरे से बाहर आए तो उन्होंने देखा कि मां घर में खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई है. इसके बाद बच्चों ने फोन कर अपने दादा को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button