ब्रेकिंग
तकनीकी खामी, बड़ी लापरवाही या साइबर अटैक? आखिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? आज तेज हवाओं के साथ होगी बारिश! भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने दी जानकारी 15 जून को कैंची धाम में लगेगा खास भोग, श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे मालपुए ‘गुलशन कुमार’ मर्डर का खुलासा, वर्चस्व की जंग में गैंगस्टर की हत्या; 5 आरोपी अरेस्ट BJ मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, एक अभी भी लापता; रेस्क्यू टीम कर रही तलाश मछली पालन में बिहार बना आत्मनिर्भर, 20 साल में कैसे बढ़ा 3 गुना उत्पादन? स्ट्रिक्ट ट्रैफिक प्लान, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम… कैंची धाम के स्थापना दिवस पर ये होंगे अरेंजमेंट्... अयोध्या में ऊंची इमारत के निर्माण पर बना नया कानून, मनमानी करने पर जमींदोज होंगे घर इन खाताधारकों को Bank से आ सकते हैं Notice, जल्दी से पढ़ लें ये खबर 4.5 किलो Heroin व Drug Money सहित 2 Smugglers गिरफ्तार, Pakistan से जुड़े तार
खेल

एशिया कप में नहीं खेलेगी टीम इंडिया, BCCI का बड़ा फैसला!

BCCI ने एशिया कप में टीम इंडिया की भागीदारी को लेकर बड़ा फैसला किया है. ऐसी खबर है कि उसने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी टेंशन को देखते हुए फिलहाल के लिए इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला किया है. BCCI के फैसले के मुताबिक टीम इंडिया आने वाले समय में अभी एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी. अपने इस फैसले के बारे में उसने एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को भी बता दिया है.

एशिया कप से BCCI ने खींचे हाथ!

इंडियन एक्सप्रेस का ऐसा मानना है कि BCCI अगले महीने श्रीलंका में महिलाओं की होने वाली एमर्जिंग एशिया कप का भी बहिष्कार करेगी. उसके अलावा सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप से तो टीम इंडिया बाहर रहेगी ही. एशियाई क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को फिलहाल पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी हेड कर रहे हैं, जो कि PCB के भी चेयरमैन हैं.

BCCI ने क्यों किया एशिया कप का बहिष्कार?

सूत्रों ने बताया कि BCCI ने ये फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने के इरादे से लिया है. BCCI से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी, जिसकी कमान एक पाकिस्तानी मिनिस्टर के हाथों में हो. ये देश की भावनाओं से जुड़ा है. हमने ACC को जुबानी तौर पर अगले महीने होने वाले एमर्जिंग टीम एशिया कप से नाम वापस लेने के बारे में बता दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि भविष्य में भी इस टूर्नामेंट में भागीदारी अभी होल्ड पर रहेगी. सूत्रों ने बताया कि BCCI भारत सरकार के लगातार टच में है.

BCCI के फैसले से खतरे में मेंस एशिया कप

BCCI के फैसले से सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप पर भी सस्पेंस की तलवार लटक गई है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया कि टीम इंडिया के बिना मेंस एशिया कप का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट के कई सारे स्पॉन्सर्स इंडिया से हैं. इतना ही नहीं जब भारत नहीं होगा तो एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भी नहीं दिखेगा, जो कि ना सिर्फ कमाई का जरिया है बल्कि ब्रॉडकास्टर्स के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा भी. मेंस क्रिकेट एशिया कप में भारत के अलावा, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम खेलती हैं.

Related Articles

Back to top button