गुजरात के मंत्री का एक और बेटा गिरफ्तार, 71 करोड़ के मनरेगा घोटाले में पुलिस का एक्शन

गुजरात में मनरेगा घोटाले के खुलासे के बाद अब पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मनरेगा घाटे में नाम आने के बाद पंचायत और कृषि राज्य मंत्री बच्चूभाई खाबड़ के बड़े बेटे बलवंत को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके छोटे बेटे किरण खाबड़ को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी 71 करोड़ रुपये के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से जुड़े घोटाले के सिलसिले में की गई हैं.
पुलिस उपाधीक्षक और इस केस के जांच अधिकारी जगदीशसिंह भंडारी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि किरण के साथ दो सहायक कार्यक्रम पदाधिकारियों यानी APO को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार अब तक इस मामले में कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया है. भंडारी के अनुसार किरण पहले तालुका विकास अधिकारी रह चुका है.