ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़
व्यापार

जिस कंपनी ने बनाया पाकिस्तान को तबाह करने वाला ‘आकाशतीर’, उसने कमाया 2,127 करोड़ का प्रॉफिट

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी घटना के बाद जब भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, उसमें आकाश मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम ने काफी अहम भूमिका निभाई थी. इस मिसाइल ने पाकिस्तान में तबाही मचा दी थी, अब इसको बनाने वाली कंपनी (Bharat Electronics Ltd) का शेयर लगातार रॉकेट की तरफ ऊपर भाग रहा है, तो दूसरी ओर कंपनी के चौथे तिमाही के आए नतीजे में जबरदस्त मुनाफा देखने को मिला है.

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के चौथी तिमाही के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2,127 करोड़ रुपए रहा है. इस हिसाब से इसके मुनाफे में 18.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. वहीं सालाना आधार पर पिछले साल ये मुनाफा इसी दौरान 1,797 करोड़ रुपए था.

कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा

कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 9,149.6 करोड़ रुपए हो गया है. इसमें 6.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. साल भर पहले कंपनी का रेवैन्यू 8,564 करोड़ रुपए था. कंपनी की कुल आय इस चौथी तिमाही के दौरान बढ़कर 9,344.23 करोड़ हो गई जब सालभर पहले इस दौरान 8789.97 करोड़ रुपए थी. हालांकि आकाश मिसाइल और आकाश हथियार प्रणाली दो भारतीय कंपनियां- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनामिक्स लिमिटेड मिलकर तैयार करती है.

डिविडेंड का भी किया ऐलान

इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 90 प्रतिशत डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसका ऐलान कंपनी ने 19 मई 2025 को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के दौरान किया था. हालांकि डिविडेंड की डेट कंपनी अगली वार्षिक आम बैठक के दौरान बताएगी अभी डेट का कोई ऐलान नहीं किया गया है. आपको बता दें, डिविडेंड वो रकम होती है जो कंपनी अपने मुनाफे में से शेयरधारकों को देने का ऐलान करती है.

आगे क्या करें निवेशक

ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने शेयर पर ओवरवेट की राय दी है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, मार्च तिमाही में पीएसयू स्टॉक का मार्जिन मजबूत रहा. FY 26 के लिए कमेंट्री भी अहम होगी. इसलिए ब्रोकरेज ने 396 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. आज 11 बजकर 40 मिनट के आस-पास कंपनी का शेयर BSE पर 0.66% की तेजी के साथ 366.15 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.

Related Articles

Back to top button