ब्रेकिंग
यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा
दिल्ली/NCR

50 मर्डर करने वाला डॉक्टर बाबा का कत्ल पर ज्ञान- जीव हत्या महापाप, पुलिस को कैसे छकाता रहा?

डॉक्टर डेथ के रूप में कुख्यात दिल्ली के देवेंद्र शर्मा को आखिर दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के दौसा स्थित एक आश्रम से अरेस्ट कर लिया है. 50 से अधिक लोगों की हत्या करने वाला यह सीरियल किलर इसी आश्रम में ‘बाबा’ बनकर फरारी काट रहा था. दिल्ली पुलिस जब इसकी तलाश करते आश्रम पहुंची तो वह आश्रम में प्रवचन करते मिला. वह आश्रम में आए श्रद्धालुओं को उपदेश कर रहा था कि जीव हिंसा महापाप है और इसका कोई प्रायश्चित नहीं है. उसके उपदेश सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. वहीं, उसकी गिरफ्तारी की वजह जानकर श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया.

मर्डर के ही 7 मामलों में उम्रकैद और एक मामले में इस बदमाश को फांसी की सजा हो चुकी है. वह तिहाड़ जेल में अपनी फांसी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच अगस्त 2024 में इसे पैरोल मिली तो जेल से बाहर आने के बाद यह फरार हो गया था. इसने अपनी फरारी कुछ दिन अलीगढ़ में काटी. महाकुंभ के वक्त यह कुछ दिन प्रयागराज में भी रहा. फिर यह भगवा चोला ओढ़ कर राजस्थान के दौसा स्थित आश्रम में आ गया. जहां महात्मा के रूप में रह रहा था और आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को बैठाकर उपदेश करता था.

मौके पर किया आइडेंटिटी मार्क का मिलान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस शातिर बदमाश की सटीक लोकेशन मिल गई थी. इसी लोकेशन को ट्रैस करते हुए दिल्ली पुलिस की टीम दौसा स्थित आश्रम में पहुंची और इसे धर दबोचा. हालांकि उस समय भी इस बदमाश ने पुलिस को गुमराह करने की भरसक कोशिश की. इसने बताने का प्रयास किया कि पुलिस जिसकी तलाश कर रही है, वह वो नहीं है. चूंकि पुलिस भी पूरी तैयारी के साथ गई थी. इसलिए मौके पर ही क्राइम रिकार्ड में दर्ज उसके आइडेंटिटी मार्क का मिलान किया गया और फिर उसे अरेस्ट कर पुलिस दिल्ली ले आई है.

टैक्सी चालकों को बनाता था शिकार

बता दें कि डॉक्टर डेथ के रूप में कुख्यात देवेंद्र शर्मा आयुर्वेदिक डॉक्टर है. वह पहले दिल्ली में एक गैस एजेंसी चलाता था. इसमें घाटा हुआ तो वह किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट में शामिल हो गया. इस मामले में उसने खुद 125 से अधिक मामलों में संलिप्तता कबूल की थी. इसके बाद इस शातिर बदमाश पर हत्या की सनक सवार हो गई और इसने एक के बाद एक 50 से अधिक मर्डर कर डाले. इसके लिए वह खासतौर पर टैक्सी चालकों को शिकार बनाता था. वह पहले टैक्सी चालकों की हत्या करता था और फिर उनके शव को कासगंज की हजारा नहर में मगरमच्छों को खिला देता था. वहीं उनकी गाड़ी को ब्लैक मार्केट में बेच देता था.

2020 में भी किया पैरोल जंप

हत्या के मामले में सजा काट रहे देवेंद्र शर्मा को तिहाड़ जेल से साल 2020 में पैरोल मिला था. उस समय वह 20 दिन के लिए जेल से बाहर आया, लेकिन उसके बाद फरार हो गया था. हालांकि दिल्ली पुलिस ने 7 महीने बाद वापस इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद उसे अगस्त 2024 में फिर दूसरे मर्डर केस में पैरोल मिल गई. इस बार भी वह जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया. इस बार उसे राजस्थान के दौसा स्थित आश्रम से पकड़ा गया है.

Related Articles

Back to top button