ब्रेकिंग
यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा
मनोरंजन

आधी रात को सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश करने वाली लड़की कौन? जानकर हैरान रह जाएंगे आप

सलमान खान की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगते लगते बची है. 19 मई की आधी रात को एक महिला ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की वजह से वो लिफ्ट से आगे तक नहीं जा पाई. ये महिला सलमान खान के घर की लिफ्ट तक पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन तभी गार्ड्स ने उसे दबोच लिया और तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, महिला की उम्र 32 साल है और उसका नाम ईशा छाबड़ा (Isha Chhabra) बताया जा रहा है. ईशा ने 19 मई की रात 3.30 बजे सलमान के घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की. घटना के तुरंत बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. ईशा छाबड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इन सवालों के जवाब ढूंढ रही पुलिस

पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ईशा छाबड़ा आधी रात को सलमान खान के घर में घुसने का प्रयास क्यों कर रही थी. उसका मकसद क्या था? क्या वह सलमान खान की प्रशंसक थी या इसके पीछे कोई और गहरी साजिश थी?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईशा छाबड़ा से लगातार पूछताछ जारी है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या वह मानसिक रूप से अस्थिर है या किसी दबाव में उसने यह कदम उठाया. उसके परिवार और पृष्ठभूमि के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. कहा जा रहा है कि खार इलाके में रहने वाली ये लड़की बता रही है कि वो गलती से सलमान के बिल्डिंग में आ गई थी. सूत्र के मुताबिक महिला खार पश्चिम इलाके की रहने वाली है यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास के इलाके की ही रहने वाली है.

छत्तीसगढ़ के युवक ने भी की ऐसी ही कोशिश

ईशा वाली घटना के अगले ही दिन यानी 20 मई की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर भी एक शख्स ने सलमान के घर में घुसने की कोशिश की. इस शख्स का नाम जितेंद्र कुमार सिंह है और ये 23 साल का है. बताया जा रहा है कि जितेंद्र कुमार सिंह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button