ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
लाइफ स्टाइल

गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करने का सही तरीका क्या है? जानें

गर्मियों का मौसम आते ही हमारा शरीर ही नहीं, बल्कि हमारे बाल भी तपती धूप और गर्म हवाओं से प्रभावित होने लगते हैं. चिलचिलाती धूप, पसीना, धूल और प्रदूषण , ये सभी मिलकर बालों की जड़ों को कमजोर कर देते हैं, जिससे बाल झड़ने लगते हैं, रूखापन बढ़ जाता है. साथ ही डैंड्रफ जैसी समस्याएं आने लगती हैं. ऐसे में बालों की देखभाल के लिए सबसे आसान और कारगर तरीका है हेयर ऑयलिंग, यानी बालों में तेल लगाना. हालांकि, कई लोग ये मानते हैं कि गर्मियों में तेल लगाना बालों को और चिपचिपा बना देता है या इससे स्कैल्प में पसीना ज्यादा आता है, लेकिन सच ये है कि अगर सही तरीके से और सही तेल का इस्तेमाल किया जाए, तो गर्मियों में हेयर ऑयलिंग आपके बालों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है.

तेल न केवल बालों को पोषण देता है, बल्कि उन्हें हाइड्रेट भी करता है, जिससे वे मजबूत और चमकदार बनते हैं. सवाल यह है कि गर्मियों में हेयर ऑयलिंग कैसे करें ताकि इसका पूरा लाभ मिल सके और बालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो? तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं गर्मियों में बालों में तेल लगाने का सही तरीका क्या है?

गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करने का सही तरीका

सही तेल का चुनाव करें

गर्मियों में ऐसा तेल इस्तेमाल करना चाहिए जो हल्का हो और जल्दी स्कैल्प में समा जाए. भारी तेल गर्मी में चिपचिपाहट और पसीने का कारण बन सकते हैं. गर्मियों में अगर आप भी हेयर ऑयलिंग कर रही हैं तो नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. ये स्कैल्प को ठंडक और पोषक दोनों देता है. इसके अलावा आप आंवला तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं ये बालों को स्ट्रॉन्ग और घना बनाता है. वहीं आप चाहे तों ब्राह्मी, भृंगराज, जोजोबा या बादाम तेल का भी इस्तेमाल कर सकीत हैं. ये नॉन-स्टिकी होते हैं .

बाल धोने से एक रात पहले या 2-3 घंटे पहले लगाएं

गर्मियों में बहुत ज्यादा देर तक तेल लगाकर रखना जरूरी नहीं है. आप चाहें तो तेल 2 से 3 घंटे पहले लगाएं या फिर रात में हल्का तेल लगाकर सो जाएं, और सुबह बाल धो लें. ये स्कैल्प को अच्छे से पोषण देता है और बालों को स्मूद भी बनाता है.

हल्के हाथों से मालिश करें

तेल लगाते वक्त जोर से रगड़ने के बजाय उंगलियों के सिरों से हल्के हाथों से मालिश करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है. ध्यान रखें कि नाखूनों से खरोंच न लगे.

जरूरत से ज्यादा तेल न लगाएं

गर्मियों में ज्यादा तेल लगाना सही नहीं होता. इससे स्कैल्प में पसीना ज्यादा आएगा और धूल-मिट्टी चिपक सकती है, जिससे बालों को उल्टा नुकसान ही सकता है. इसलिए बस थोड़ी मात्रा में तेल लगाएं, जितना स्कैल्प और बालों में अच्छे से फैल जाए.

गर्म तेल से करें मसाज

हल्का सा गुनगुना तेल लगाने से ये बालों की जड़ों तक जल्दी पहुंचता है और आराम भी देता है. बस तेल को थोड़ा सा गर्म करें. इतना कि उंगलियों से छूने पर आरामदायक लगे, जलने नहीं लगे.

सप्ताह में 1-2 बार ही ऑयलिंग करें

गर्मियों में हर दिन या बहुत बार ऑयलिंग करना जरूरी नहीं. हफ्ते में 1 या 2 बार तेल लगाना काफी है. ज्यादा बार तेल लगाने से स्कैल्प पर गंदगी जम सकती है और स्कैप्ल ऑयली हो सकता है. ध्यान रहे कि गंदे बालों में तेल न लगाएं, तेल लगाकर धूप में न जाएं और ऑयलिंग करने के तुरंत बाद हेयर वॉश न करें.

Related Articles

Back to top button