ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़
विदेश

यूनुस करेंगे इस्तीफे का ऐलान या टल गया सियासी संकट… आज घर पर फिर बुलाई बैठक

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को लेकर राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है. देश में अस्थिरता का माहौल है और तमाम राजनीतिक दल उनकी अगुवाई पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच, यूनुस ने आज फिर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. क्या यह बैठक उनके इस्तीफे का मंच बनेगी या बांग्लादेश एक नए राजनीतिक फार्मूले की ओर बढ़ेगा? यही सवाल अब पूरे देश में चर्चा का विषय है.

मोहम्मद यूनुस ने यह बैठक ऐसे वक्त में बुलाई है जब उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं. हाल ही में उन्होंने एक आंतरिक बैठक में साफ कहा था कि अगर देश में सुधार संभव नहीं, तो इस पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं. इस बयान के बाद देशभर में चर्चाओं का दौर तेज हो गया. सोशल मीडिया पर लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, तो वहीं ढाका की सड़कों पर यूनुस के समर्थन में पोस्टर भी दिखाई देने लगे हैं.

यूनुस के घर पर बड़ी बैठक

बैठक को लेकर खास बात यह है कि इसमें उन सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है, जिन्होंने जुलाई में हुए जनआंदोलन का समर्थन किया था. यह बैठक यूनुस के जमुना स्थित आवास पर होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में यूनुस न केवल अपना रुख साफ करेंगे, बल्कि यह भी तय किया जाएगा कि आगामी आम चुनावों को लेकर अंतरिम सरकार की रणनीति क्या होगी.

कई पॉलिटिकल पार्टियों से भी बैठक

इधर बीएनपी (BNP) जैसी बड़ी विपक्षी पार्टी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वे यूनुस का इस्तीफा नहीं चाहते, लेकिन समय से पहले चुनाव कराने के पक्ष में हैं. वहीं, यूनुस ने शनिवार को भी अंतरिम सरकार के सलाहकारों के साथ एक बंद कमरे की बैठक की. इसके बाद शाम को उन्होंने बीएनपी और जमात प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की. लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सका कि यूनुस पद पर बने रहेंगे या नहीं.

सियासी संकट टलेगा या और गहराएगा

सियासी हलचल के बीच यह सवाल और भी गहराता जा रहा है कि क्या यूनुस देश को चुनाव की ओर ले जाने में सक्षम हैं या फिर राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ेगा. बैठक के बाद स्थिति कुछ हद तक साफ हो सकती है, लेकिन फिलहाल अनिश्चितता और बेचैनी का माहौल बना हुआ है.

अब सबकी निगाहें रविवार की बैठक पर टिकी हैं. क्या यूनुस इस्तीफे का ऐलान करेंगे या कोई नया राजनीतिक फार्मूला सामने आएगा? क्या बांग्लादेश में सियासी संकट टलेगा या और गहराएगा? इन तमाम सवालों के जवाब आज की बैठक से मिल सकते हैं.

Related Articles

Back to top button