ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
बिहार

नैतिक मूल्य-लोक आचरण- गैर जिम्मेदार… तेजप्रताप को पार्टी-परिवार से बेदखल करते हुए लालू यादव ने क्या-क्या लिखा?

आरजेडी चीफ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर बड़ी कार्रवाई की है. लालू ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बेदखल कर दिया है. तेजप्रताप को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है. साथ ही साथ तेजप्रताप की परिवार में भी कोई भूमिका नहीं रहेगी. हाल ही में तेजप्रताप का एक फोटो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ था. इसके बाद उनके (तेजप्रताप) खिलाफ एक्शन लिया गया है. लालू ने नैतिक मूल्य और लोक आचरण का हवाला देते हुए अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि लालू ने अपने ट्वीट में क्या-क्या लिखा?

लालू यादव ने क्या-क्या लिखा?

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. बड़े की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. इसलिए उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह खुद सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है. धन्यवाद.

क्या है तेजप्रताप का हालिया मामला?

दरअसल, तेजप्रताप यादव ने अपने फेसबुक पेज पर एक महिला के साथ तस्वीर पोस्ट की थी. इस पोस्ट में दावा किया गया था कि वह और इस महिला के साथ पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. तेजप्रताप का यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद लोग उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर तंज कसने लगे. तेजप्रताप ने ऐश्वर्या राय से शादी की थी, जो बाद बाद में विवाद के बाद अलग गईं. हालांकि, ऐश्वर्या और तेजप्रताप के बीच तलाक का मामला चल रहा है. फिलहाल यह मामला कोर्ट में है.

हालांकि, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के कुछ घंटों बाद तेजप्रताप ने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और यह पोस्ट उनके द्वारा नहीं की गई थी. तेजप्रताप ने दावा किया तस्वीर एआई से बनाई गई थी. इसके बाद उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया और अपने समर्थकों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. इस पूरी घटना के बाद तेजप्रताप और लालू परिवार की जमकर किरकिरी की गई. इसके बाद लालू यादव ने तेजप्रताप के खिलाफ कार्रवाई की और 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया.

Related Articles

Back to top button